सिनेमा की 'दादी', 1000 फिल्मों में किया काम, पर नहीं मिला मां बनने का सुख, गोद ली बेटी, आज नाती सुपरस्टार

इस एक्ट्रेस ने साल 1992 में राम गोपाल वर्मा की हिंदी और तेलुगू फिल्म रात में भी काम किया था. इन्होंने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ एक्ट्रेस निर्मलाम्मा ने 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की यह एक्ट्रेस 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है. इसने तेलुगु, तमिल, हिंदी फिल्मों में काम किया और इस एक्ट्रेस का पोता भी एक फिल्म कर चुका है. यकीनन आपने इस एक्ट्रेस को किसी ना किसी फिल्म में जरूर देखा होगा. इस अभिनेत्री ने साल 1950 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इस अदाकारा ने ज्यादातर सपोर्टिंग और दादी अम्मा के ही रोल किए थे. जब भी किसी की एक्टर के लिए दादी का रोल सेट होता तो इसी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाता था. इस एक्ट्रेस का 2009 में 88 साल की उम्र में निधन हो गया था, लेकिन फिल्मों में इनके हर किरदार को आज भी याद किया जाता है.

चिरंजीवी और श्रीदेवी संग किया काम

दरअसल, बात कर रहे हैं एक्ट्रेस निर्मलम्मा की, जिनका जन्म 18 जुलाई 1920 को मछलीपट्नम में हुआ था. निर्मलम्मा साउथ सिनेमा में प्रसिद्ध नंदी अवार्ड दो बार अपने नाम कर चुकी हैं. दिग्गज अभिनेत्री ने मणिरत्नम के निर्देशन में बनी रजनीकांत स्टारर फिल्म थलपति में भी काम किया है. इसके अलावा वह ओरु ऊरिल ओरु राजकुमारी', 'इलमाई ऊंजलाडुगिरदु', 'कोयंबटूर मापिल्लई' और 'राजा पार्वई' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 1992 में राम गोपाल वर्मा की हिंदी और तेलुगु फिल्म रात में भी काम किया था. वह चिरंजीवी और श्रीदेवी की दर्जनों में फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

कई फिल्में की प्रोड्यूस

निर्मलम्मा ने फिल्मी करियर के दौरान प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया और कई फिल्में प्रोड्यूस भी कीं. इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन मैनेजर से शादी रचाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह कभी मां नहीं बन सकीं. जब एक्ट्रेस मां नहीं बन सकी तो उन्होंने एक कविता नामक लड़की को गोद लिया. कविता का एक बेटा विजय मदाला है, जिन्होंने संध्यारागम में काम किया है. विजय का पालन-पोषण अमेरिका में हुआ था. उनको तेलुगु बोलने में प्रॉब्लम होती थी और इसलिए उन्होंने फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls 2025: बिहार चुनाव में Prashant Kishor खेला करेंगे! NDTV Poll Of Polls | Syed Suhail
Topics mentioned in this article