एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता की लोकसभा चुनाव 2024 में हुई हार, एक्ट्रेस बोलीं- सामने पहाड़ हो...

तान्हाजी एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव 2024 में हार गए हैं, जिसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा शर्मा ने पिता के लिए शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

यंगिस्तान, यमला पगला दीवाना, जोगिरा सारा रा रा और तान्हाजी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव 2024 में हार गए हैं. दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने बिहार के भागलपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गए. इस पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया है. वहीं पिता के सपोटर्स को धन्यवाद कहा है. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह हमारे लिए एक कठिन दिन रहा, लेकिन हमने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी और मैं उन सभी लोगों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर विश्वास किया और उन्हें वोट दिया. जब हम अगले अध्याय के पन्ने पलटते हैं तो याद रखें - हमारी सबसे बड़ी ग्लोरी कभी असफल न होने में नहीं है, बल्कि हर बार असफल होने पर उठकर खड़े होने में है. सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो! (हार्ट इमोजी) #भागलपुरलोकसभा".

नेहा शर्मा की बात करें तो उन्होंने चिरुथा फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड फिल्म क्रुक में डेब्यू किया. फिर वह क्या सुपरकूल हैं हम, जयंतिभाई की लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा इक संधू हुंदा सी से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया. 

Featured Video Of The Day
Top News: Uttarakhand Rain | Disha Patani | PM Modi | Amit Shah | DUSU Elections | Asia Cup | NDTV