जट्ट एंड जूलियट 3 के रिलीज से पहले ही लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा से लड़ाई कर बैठे दिलजीत दोसांझ, मारपीट की आई नौबत 

Jimmy Fallon के The Tonight Show में पहुंचे दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जट्ट एंड जूलिएट 3 की को स्टार नीरू बाजवा से लड़ते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जट्ट एंड जूलिएट 3 की रिलीज से पहले दिलजीत और नीरू बाजवा की हुई लड़ाई!
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. जहां हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स मूवी  अमर सिंह चमकीला की धूम सुनने को मिली थी तो वहीं अब वह Jimmy Fallon के द टूनाइट शो (The Tonight Show) में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनकी अपकमिंग मूवी जट्ट एंड जूलिएट 3 की एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बात मारपीट तक पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो देख फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर डेंजर ते डूमना. 12 दिन बाकी है के कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों प्लेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में दिलजीत दोसांझ अपनी को स्टार नीरू बाजवा के कंधे पर सिर रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक्ट्रेस उन्हें धक्का मारते हुए हटने के लिए कहती हैं. इसके बाद दिलजीत कहते हैं, धक्का ना मार धक्का ना मार मैंने मारा ना तो उधर जाकर टकराएगी. 

Advertisement

आगे नीरू कहती हैं, मैंने मारा ना तो पंजाब जाकर पहुंचेगा. तो दिलजीत कहते हैं, मैंने मारा तो चांद पर पहुंचेगा तो एक्ट्रेस कहती हैं, मैंने मारा तो वायुमंडल पहुंच जाएगा. इसके बाद दोनों हाथापाई पर उतरते हुए नजर आते हैं. हालांकि यह लड़ाई सच में नहीं बल्कि एक फनी वीडियो है, जिसका ताल्लुक उनकी अपकमिंग फिल्म जट्ट एंड जूलिएट 3 से है, जो 27 जून को रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder के आरोपी को SIT ने इस तरह किया गिरफ्तार