'जरूरत पड़ी तो सर्जरी भी करवाउंगी', एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के सपोर्ट में उतरीं मुमताज

मुमताज 77 साल की हैं और दिग्गज अदाकारा ने कहा है कि अगर उन्हें इस उम्र में प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ी तो वह जरूर करवाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
77 की उम्र में मुमताज को नहीं प्लास्टिक सर्जरी से परहेज
नई दिल्ली:

गुजरे जमाने की खूबसूरत अदाकारा मुमताज को चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. 60 और 70 के दशक में मुमताज की खूबसूरती की तूती बोलती थी. राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी खूब खिलती थी और एक्ट्रेस ने इन दोनों सुपरस्टार के साथ कई ब्लॉकबस्टर दी है. आज मुमताज 77 साल की हैं और वह आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस का ख्याल रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू मे फिटनेस, कॉस्मेटिक फिलर्स और प्लास्टिक सर्जरी पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया वह फिट रहने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज भी करती हैं.

4 महीने में एक बार करवाती हैं फिलर

मुमताज ने अपनी खूबसूरती के राज खोलते हुए बताया, 'मैंने कभी फेसलिफ्ट नहीं करवाया, लेकिन जब ज्यादा थक जाती हूं तो चेहरे के दोनों साइड फिलर्स जरूर करवा लेती हूं, यह एक से दो महीने तक चलता है, मैं इसे चार महीने के गैप मे करवाती हूं, लेकिन मुझे अभी तक प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नही पड़ी'. एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'अगर किसी को खुद में कमी लगे तो उसे ठीक करवाना गलत नहीं है, क्योंकि हर किसी को सुंदर दिखना पसंद है, अगर मुझे लगेगा कि मुझे इसकी जरूरत है, तो मैं भी इसे जरूर करवाऊंगी, मैं साफ कहूं तो प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ी तो जरूर करवाऊंगी'.

अक्षय कुमार को करती हैं फॉलो

मुमताज एक दफा अपने इंटरव्यू में यह भी बता चुकी हैं कि वह फिट रहने के लिए अक्षय कुमार की सलाह को फॉलो करती है. वह शाम को 7 बजे डिनर कर जल्दी सो जाती हैं और योग व हल्की एक्सरसाइज से अपनी सुबह की शुरुआत करती हैं. बता दें, हाल ही में एंटी-एजिग ट्रीटमेंट को फॉलो करने वालीं कांटा लगा गर्ल की 42 साल की उम्र में मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस जवान और सुंदर दिखने के लिए कई दवाइयां और इंजेक्शन ले रही थीं.  

 


 

Featured Video Of The Day
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा को लेकर Nagina MP Chandrashekhar Azad से खास बातचीत | Exclusive