'बर्फी' वाली इलियाना डिक्रूज अपने करियर को लेकर काफी इमोशनल हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म के चक्कर में उनका करियर डूब गया है. उन्हें साउथ की फिल्में ही मिलनी बंद हो गई हैं. हाल ही फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आईं इलियाना डिक्रूज अब तक के करियर में अक्षय कुमार की 'रुस्तम' और रणबीर कपूर की 'बर्फी' कर चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया था. हालांकि बॉलीवुड में आने की वजह से उन्हें साउथ में काम मिलना बंद हो गया. हाल ही एक इंटरव्यू में उनका दर्द छलका. उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो बॉलीवुड ने और ना ही साउथ ने मौके दिए.
क्या 'बर्फी' में काम करना पड़ा भारी
इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में 'इंडिया टुडे' से बातचीत में बताया कि 'बर्फी में काम करने के बाद लोगों ने यह मान लिया कि मैं साउथ की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हूं. इस वजह से मुझे वहां से ऑफर मिलने ही बंद हो गए.' उन्होंने कहा, 'मैंने साउथ से बॉलीवुड में शिफ्ट नहीं किया था. मैंने सिर्फ इसलिए हिंदी फिल्म की क्योंकि 'बर्फी' की कहानी मुझे काफी पसंद आई थी. मैंने सोचा दोबारा इस तरह की फिल्म नहीं मिलेगी. ऐसे ऑफर को ठुकराना बेवकूफी होगी.'
'बॉलीवुड में आकर सेलेक्टिव बन गई'
इलियाना ने कहा कि 'ऐसा कुछ था ही नहीं कि मैं बॉलीवुड शिफ्ट कर रही हूं बस लोगों ने अजीब धारणा बनी ली. इस फिल्म के बाद मुझे ज्यादा ऑफर नहीं मिले लेकिन यह भी सच है कि जब से बॉलीवुड में आई तब से मैं ज्यादा ही सेलेक्टिव हो गई हूं. काफी सोच-समझकर ही फिल्में साइन करती हूं.'
इमोशनल हुईं इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज बातचीत करते हुए काफी इमोशनल दिखीं. उन्होंने कहा कि 'बॉलीवुड में अच्छा काम करने के बावजूद मुझे मेरा हक नहीं मिला. मेरे काम को नोटिस ही नहीं किया गया. आज मुझे लगता है कि मैंने जो भी काम किए उस पर किसी का ध्यान ही नहीं गया शायद. ऐसा क्यों हुआ, ये भी मैं नहीं जानती हूं.'