बॉलीवुड में बढ़ते इन्फ्लुएंसर्स को देख भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- 20 रील पोस्ट करके जो पॉपुलैरिटी...

इन्फ्लुएंसर्स के बढ़ते रोल को देखकर एक्ट्रेस सीमा पाहवा का दर्द दिल से निकल कर बाहर आया है. उन्होंने इसे एक नई बीमारी कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड में बढ़ते  इन्फ्लुएंसर्स को देख भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- 20 रील पोस्ट करके जो पॉपुलैरिटी...
बॉलीवुड में बढ़ते इन्फ्लुएंसर्स को देख भड़की एक्ट्रेस सीमा पाहवा
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के बाद बॉलीवुड में भी इन्फ्लुएंसर्स का रोल बढ़ गया है. वीडियो रील्स के जरिए इन्फ्लुएंसर्स सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी पैठ बनाते जा रहे हैं. ऐसे में इस ट्रेंड पर एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स के बढ़ते रोल और तादाद को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बीमारी का नाम दिया है. चलिए जानते हैं कि सीमा पाहवा ने क्या कहा है.

20 रील्स डालकर मशहूर हो जाते हैं इन्फ्लुएंसर्स

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट ‘अनसेंसर्ड विद शार्दुल' में सीमा पाहवा की बातचीत का अंश दिखाया गया है. ये एपिसोड जल्द आएगा और इसके प्रोमो में सीमा पाहवा ने अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा एक नई बीमारी आ गई है. आजकल  इन्फ्लुएंसर्स एक नई बीमारी की तरह हो गए हैं.

Advertisement


मुझे लगता है कि हमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए. हम उनके साथ कैसे खड़े रह सकते हैं. आपने 20 रील पोस्ट करके जो पॉपुलैरिटी पाई है, उसे पाने में हमे पचास साल लग गए. आप हमारे बराबर कैसे खड़े हैं. हम लोग जैसे मशहूर सीरियल से मशहूर हुई सीमा पाहवा कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करके मशहूर हो चुकी हैं. वो इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं और थिएटर में भी उनका खासा योगदान है.

शार्दूल पंडित ने भी जाहिर किया अपना दुख

Advertisement

आपको बता दें कि रील्स के जरिए पॉपुलर हो रहे ये इन्फ्लुएंसर्स काफी एक्टिव हैं और उनके करोड़ों फैंस हैं. ऐसे में ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से कामयाब हो जाते हैं. सीमा पाहवा की इस बातचीत को शार्दुल पंडित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. शार्दुल ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है - अपनी इंडस्ट्री के कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से ये कहते हुए दुख हो रहा है कि आप ऐसा नहीं कर सकते. ऑडियंस भले ही रील्स पर इन्फ्लुएंसर्स को देख रहे हों. ये प्रोड्यूसर कहते हैं कि इन्फ्लुएंसर्स मशहूर चेहरे हैं, इनके लाइक्स बहुत बढ़ गए हैं. इन्हें अपनी फिल्म में डालो.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 Mock Drill: महाकुंभ मेले में हुई मॉक ड्रिल, UP DGP से जानिए कैसी हैं तैयारियां?
Topics mentioned in this article