मालदीव वेकेशन पर गईं गौहर खान के फोटो वायरल, बोलीं- हमेशा से यहां आना चाहती थी..

गौहर खान ने हाल ही में अपनी मालदीव की तस्वीरें साझा की हैं जो सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही हैं. रेड कलर के वन पीस में वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. अब फैंस को गैहर और जैद की नई तस्वीरों का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मालदीव में यूं छुट्टियां मना रही हैं गौहर खान
नई दिल्ली:

लॉकडाउन खुलने के बाद मालदीव सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला हॉलीडे डेस्टिनेशन बन गया है. यही वजह है कि एक के बाद एक सेलिब्रिटीज़ मालदीव (Maldives) में वेकेशन इंजॉय करने पहुंच रहे हैं. अब गौहर खान (Gauahar Khan) भी अपनी छुट्टियां बिताने अपने पति जैद दरबार के साथ मालदीव पहुंची हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मालदीव पहुंचने के बाद की पहली तस्वीर शेयर की हैं. खिली हुई धूप में ली गई इन तस्वीरों में गौहर खान और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. 

शादी के बाद मालदीव आने की थी ख्वाहिश
गौहर खान (Gauahar Khan Photos) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में गौहर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने  रेड कलर का वन पीस कैरी किया हुआ है. चेहरे पर काला चश्मा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है. गौहर ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "हम आ चुके हैं मालदीव, एक ऐसी जगह जहां मैं हमेशा आना चाहती थी अपनी शादी के बाद".

Advertisement

पिछले साल हुई थी शादी
गौहर (Gauahar Khan Video) आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. मालदीव में वेकेशन इंजॉय करने पहुंची गौहर की इन तस्वीरों को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दें कि गौहर की शादी पिछले साल 25 दिसंबर को हुई थी. मालदीव से पहले दोनों रूस वेकेशन पर गए थे. जहां की तस्वीरों मे फैंस को क्रेजी बना दिया था वहीं अब फैंस को गैहर और जैद की नई तस्वीरों का इंतजार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: हॉली एंथम बना 'बलम पिचकारी' देखें फिल्मी होली! | Happy Holi 2025 | NDTV India