ईशा गुप्ता ने जूही चावला के गाने पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो हमेशा फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. यही वजह है कि ईशा सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईशा गुप्ता ने किया जूही चावला के गाने पर डांस, देखते रह जाएंगे अंदाज
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भले ही फिल्मों में ज्यादा कमाल न कर पाई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा बरकरार है. ईशा बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके ग्लैमरस अवतार की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. ईशा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए लगातार अपनी दिलकश और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों के चलते ईशा गुप्ता काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं. अक्सर सिजलिंग लुक में नजर आने वाली ईशा का इंडियन लुक उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं. ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो येलो साड़ी पहने डांस कर रही हैं.

जूही चावला के गाने पर थिरकती नज़र आईं ईशा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो हमेशा फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ईशा गुप्ता का इंडियन लुक देखने को मिल रहा है जिसमें वो बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं. आमतौर पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक पर भी फैंस फिदा हैं. इस वीडियो में ईशा ने 'डर' मूवी के गाने 'टूट गई टूट के में चूर हो गई' में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में ईशा ने प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ प्लेन येलो कलर की साड़ी पहनी हुई हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं. माथे पर छोटी सी बिंदी, हाथों में चूड़ियां और ट्रेडिशनल झुमके उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं. गाने को पूरी तरह एंजॉय करते हुए ईशा डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस डांस वीडियो में ईशा के लाजवाब एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं.

Advertisement

साड़ी ने किया डांस करने पर मजबूर

वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, 'This saree made me do it'. साड़ी में ईशा गुप्ता के इस लुक को देखकर 'डर' फिल्म के गाने में जूही चावला का लुक याद आ गया. इस डांस वीडियो की तारीफ करते हुए फैंस के ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा' , तो दूसरे फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'ब्यूटीफुल लेडी', तो वहीं एक और फैन ने लिखा 'परफेक्ट लुक'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article