एक ही फिल्म दो बार भी नहीं देखती, लेकिन 'धुरंधर' को 4-5 बार देखने को तैयार ये एक्ट्रेस

elnaaz norouzi says ready to watch Dhurandhar 4-5 times: एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की धुरंधर की तारीफ की है और बताया कि वह इस फिल्म को 4-5 बार देखने को तैयार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एलनाज नौरोजी ने की धुरंधर की तारीफ
नई दिल्ली:

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है. 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई स्पाई-थ्रिलर दर्शकों के साथ ही सेलेब्रिटीज को भी खूब पसंद आ रही है. ईरानी मूल की अभिनेत्री और मॉडल एलनाज नौरोजी ने भी फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े. फिल्म की तारीफ के लिए एलनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. 'धुरंधर' का पोस्टर पोस्ट करते हुए उन्होंने दिल खोलकर प्रशंसा की. एलनाज ने न केवल कहानी बल्कि निर्देशक और स्टारकास्ट को भी कमाल बताया.

एलनाज ने पोस्ट में लिखा, “मैं बस यही महसूस कर रही हूं कि वाह! क्या कमाल की फिल्म है. फिल्म मेकिंग अपने सबसे अच्छे रूप में है आदित्य धर. एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना ने बेजोड़ एक्टिंग की है.” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सिनेमा बहुत पसंद है, लेकिन आमतौर पर किसी भी फिल्म को वह दो बार से ज्यादा नहीं देखती हैं. लेकिन, 'धुरंधर' वह बार बार देखना चाहती हैं. 

उन्होंने लिखा, "मैं एक्टिंग के क्षेत्र से हूं और सिनेमा मुझे पसंद है. लेकिन मैं एक ही फिल्म को दो बार भी देखना पसंद नहीं करती. लेकिन, खास बात है कि 'धुरंधर' इतनी शानदार है कि इसे मैं तीन-चार-पांच या बार देखना चाहती हूं." इस पोस्ट पर फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. 

'धुरंधर' को दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों से भी खूब तारीफ मिल रही है. भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों की बहादुरी और जियोपॉलिटिकल मुद्दों पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं. फिल्म की कहानी कंधार हाइजैक, 26 नवंबर जैसी सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है. तारीफ के साथ ही फिल्म की आलोचनाएं भी हो रही हैं. कुछ क्रिटिक्स ने इसे 'प्रोपेगेंडा' कहा है. एलनाज नौरोजी 'सेक्रेड गेम्स', 'मस्ती 4' के साथ ही बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Hindus Attacked: बांग्लादेश में हिंदू महिला से गैंगरेप! | Donald Trump