विदेशी एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जरी से इतना बदलवा लिया चेहरा, पुरानी फोटो शेयर की तो पहचान ही नहीं पाए लोग

Jocelyn Wildenstein ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया क्योंकि आज अलग अलग सर्जरी की वजह से उनकी शक्ल पूरी तरह बदल चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर देख हैरान हुए फैन्स
नई दिल्ली:

कैट वूमन के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस Jocelyn Wildenstein तो आपको याद ही होंगी. कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसके बाद ये अटकलें लगी थीं कि Jocelyn Wildenstein ने फेस सर्जरी करवाई है. इसके बाद उनके चेहरे का ये हाल हुआ है. अब Jocelyn Wildenstein ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जो लोग Jocelyn Wildenstein की असल सूरत भूल चुके हैं या उनका रियल फेस नहीं जानते वो इन तस्वीरों को देखकर चौंक रहे हैं. Jocelyn Wildenstein ने अपनी बेटी डायना के बर्थडे पर अपनी ये थ्रोबैक फोटोज शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया है.

Jocelyn Wildenstein की थ्रोबैक फोटोज

अपनी पुरानी तस्वीरों में Jocelyn Wildenstein बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 82 साल Jocelyn Wildenstein ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो काफी यंग लग रही हैं. उनकी गोद में उनकी प्यारी से बेटी डायना भी बेठी है. उनका आउटफिट काफी कैजुअल है. व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ Jocelyn Wildenstein ने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है और ब्लॉन्ड लुक में वो बेहद सिजलिंग दिख रही हैं. ये पुरानी पिक शेयर करते हुए उन्होंने लखा है कि हैप्पी बर्थडे टू माय ब्यूटीफुल डॉटर डायना.

Advertisement

पहचानना हुआ मुश्किल

Jocelyn Wildenstein का चेहरा इन पुरानी पिक्स में पहचान पाना मुश्किल है. असल में मल्टीपल फेस लिफ्ट, आई लिफ्ट और चेहरे पर हुए दूसरी सर्जरी की वजह से अब उनका चेहरा काफी बदल चुका है. Jocelyn Wildenstein के इसी चेहरे की वजह से उन्हें कैट वूमेन के बाद से फेलाइन की सिमिलेरिटीज से भी कंपेयर किया जाने लगा है. आपको बता दें कि Jocelyn Wildenstein का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में उस वक्त रहा था जब वो अपने हाई प्रोफाइल डिवोर्स के मामले में उलझी हुईं थीं. नब्बे के दशक में Jocelyn Wildenstein का आर्ट डीलर Alec Wildenstein से तलाक का मामला काफी सुर्खियों में रहा था.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने नामांकन भरने के बाद दिया बड़ा बयान, कहां- केजरीवाल की जमानत जब्त..