कैंसर के बाद अब इस बीमारी का शिकार हुईं छवि मित्तल, इंस्टाग्राम पर बताया कैसी है हालत

एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जिम सेशन की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि वो कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का शिकार हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छवि मित्तल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट शेयर की है...और खबर कुछ खास अच्छी नहीं है. कैंसर सर्वाईवर छवि को अब पता चला है कि वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नाम की एक बीमारी हुई है. दरअसल उनकी चेस्ट में cartilage में चोट आई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया और जैसे ही फैन्स को खबर लगी उनके फैन्स और उनके सपोर्टर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. छवि ने अपने एक जिम सेशन से एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “नई वाली बीमारी लायी हूं मार्केट में (मुझे एक नई बीमारी है) इसे कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस कहा जाता है. फैंसी है ना? (यह छाती में cartilage में आई एक चोट है) इसकी वजह कैंसर का इलाज या ऑस्टियोपेनिया (कम बीएमडी वाली स्थिति) के लिए मुझे लगाए गए इंजेक्शन का साइड इफेक्ट हो सकता है या लगातार खांसी की वजह से ऐसा हो सकता है (जो मुझे थी) कुछ दिन पहले). मुझे सांस लेते समय या अपने हाथ या बाजू का इस्तेमाल करते समय, लेटते या बैठते या हंसते समय या शायद हर काम करने में दर्द होता है.

उन्होंने आगे कहा, “नहीं, मैं इसके बारे में हमेशा पॉजिटिव नहीं रहती हूं...लेकिन मैं शायद ही कभी नेगेटिव होती हूं. तो...अपने सीने पर हाथ रखकर मैं जिम आई...आप जानते हैं क्यों? क्योंकि कभी ना कभी हम सब नॉकआउट होते हैं...लेकिन क्या हम फिर उठ खड़े होते हैं? खैर, मैं यह करता हूं! जिस किसी को भी इसे सुनने की जरूरत है..मैं कहना चाहती हूं कि मैं जानती हूं कि आप किसी ना किसी  तरह सफर कर रहे हैं...लेकिन आप अकेले नहीं हैं! और यह समय भी बीत जायेगा.”

Advertisement

इंटरनेट यूजर्स ने दिया प्यार

छवि की हेल्थ अपडेट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, "मैं पिछले 8 महीनों से कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का रोगी हूं और मुझे एहसास है कि चलना या सांस लेने जैसी सामान्य चीज भी कितनी मुश्किल है. साथ ही इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. इसलिए लोगों के लिए इसे समझना भी मुश्किल है. हाथों से काम करना तो बिल्कुल मुमकिन नहीं हो पाता. आज मैं बहुत बेहतर जगह पर हूं..आपकी पॉजिटिव एनर्जी और लड़ने की स्पिरिट के लिए आपको बधाई. एक फैन ने लिखा, “आप इंस्पिरेशन हैं...” एक ने लिखा, "जितना संभव हो सके आप तक पॉजिटिव एनर्जी भेज रहा हूं...आशा है कि आप थोड़ा और इंस्पायर, खुश और मजबूत होंगे!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका