इशिता गुप्ता इन दिनों मोहम्मद विविड के साथ अपने हालिया फोटोशूट की तस्वीरें साझा करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां इशिता अपने ग्लैमर और खूबसूरती से सभी को हैरान कर रही हैं, वहीं अब वे म्यूजिक वीडियो से भी तहलका मचाने को तैयार हैं. जी हां, प्रसिद्ध मॉडल इशिता गुप्ता जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. अभिनेत्री ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. म्यूजिक वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा.
अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए इशिता गुप्ता ने कहा, "मैं इस म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हूं और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. मैंने अपनी पूरी कोशिश की है और उम्मीद है कि इस म्यूजिक वीडियो को बहुत प्यार मिले". फिलहाल इशिता गुप्ता अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा नहीं बताना चाहतीं. बता दें, इशिता गुप्ता ने एक इवेंट ऑर्गेनाइजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इशिता को शुरुआत से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी और वे इसी में अपना करियर बनाना चाहती थीं. इशिता एक अंतर्राष्ट्रीय मॉडल भी हैं और अब वे अपने अभिनय कौशल से लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
आपको बता दें कि इशिता गुप्ता को कबीर सिंह में एक अहम भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वे इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर पाईं. दरअसल, जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ उस समय वे स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं. म्यूजिक वीडियो के अलावा इशिता इन दिनों बहरीन में एक फीचर फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं. इशिता 1950 से LuLu Hypermarkets, Mukta A2 Cinemas और Devji जैसे ऐड फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं.