रियल लाइफ में डेट कर रहे थे फिल्म के एक्टर्स, रिलीज होने में लग गए चार साल लेकिन फिर भी मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार, आपको भी होगी पसंद

बॉलीवुड ने ऐसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिनकी छाप आज भी लोगों पर दिखाई देती है. बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्मों ने नए रिकॉर्ड बनाए और जमकर वाहवाही लूटी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धड़कन मूवी की शूटिंग में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:

फिल्मों का एक दौर ऐसा भी था, जब इनके डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर कई सालों तक छाए रहते थे. बॉलीवुड ने ऐसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिनकी छाप आज भी लोगों पर दिखाई देती है. बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्मों ने नए रिकॉर्ड बनाए और जमकर वाहवाही लूटी. अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन भी इसी फेहरिस्त में शामिल है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ सभी के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने वालीं शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थीं. इस फिल्म को लेकर कई दिलचस्प किस्से हैं, जिन्हें आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

एक दूसरे को डेट कर रहे थे अक्षय और शिल्पा

दरअसल जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बीच अफेयर की कई खबरें सामने आईं थीं. दोनों लीड एक्टर एक दूसरे को इस दौरान डेट कर रहे थे. दोनों की जोड़ी को परदे पर भी लोगों ने खूब पसंद किया था, ये वो दौर था जब अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी अपने करियर के पीक पर थे. दोनों को पसंद करने वाले फैंस की तादात लगातार बढ़ रही थी.

रिलीज होने में लगे चार साल

इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प किस्सा ये भी है कि फिल्म को रिलीज होने में चार साल लग गए. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जबकि इस पर काम पिछले चार साल से चल रहा था. फिल्म को बनाने वाले धर्मेश दर्शन ने एक दूसरी फिल्म के लिए इसके काम को बंद कर दिया था. दरअसल धर्मेश ने इस दौरान राजा हिंदुस्तानी जैसी हिट मूवी दी थी, इसके बाद उन्होंने धड़कन पर काम करना शुरू किया. हालांकि तभी उनके दिमाग में फिल्म मेला का आइडिया आया और फिर धड़कन को साइड कर दिया गया.

मेला की शूटिंग काफी लंबी चलती रही और धड़कन की शूटिंग टलती चली गई. यही वजह है कि फिल्म चार साल डिले हुई और आखिरकार 2000 में लोगों के सामने पेश की गई. फिल्म ने रिलीज होते ही कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए और सुपरहिट हो गई. फिल्म में अक्षय और शिल्पा के अलावा सुनील शेट्टी भी थे, जिन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article