इस विदेशी एक्टर ने शेयर किया सालार का पोस्टर तो आए फैन्स के इतने कमेंट कि ब्लॉक हो गया अकाउंट

सालार-2 को लेकर फैन्स के बीच खासी एक्साइटमेंट है. इस बीच एक एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया तो ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि अकाउंट ब्लॉक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉन ली को लेकर एक्साइटेड हुए फैन्स
नई दिल्ली:

सलार: पार्ट 1 - सीजफायर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया और इसका सीक्वल सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्वम अब सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गया है. ऐसे में फैंस की बेसब्री इस फिल्म के लिए और बढ़ चुकी है क्योंकि डॉन ली ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और इससे हर तरफ नई हलचल शुरू हो गई. इतना ही नहीं अब लोग यह सोच रहे हैं कि क्या डॉन ली इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

जैसे ही डॉन ली ने सलार: पार्ट 2 - शौर्यांगा पर्वम का पोस्टर शेयर किया फैंस ने उनके रोल को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं. बता दें कि आलम यह था कि बहुत हाई ट्रैफिक की वजह से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपोरेरिली  ब्लॉक हो गया. डॉन ली हॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं और ईस्ट एशिया में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में अगर वो प्रभास के साथ कोलैब करते हैं तो ये एक बहुत बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है क्योंकि प्रभास भारत के सबसे ग्लोबल लेवल पर जाने जानें वाले स्टार्स में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में प्रभास के साथ तीन फिल्मों की डील की अनाउंसमेंट की थी जो उनके सलार फ्रेंचाइजी के लिए उनकी इन्वेस्टमेंट और कमिटमेंट को दिखाता है. कुछ दिन पहले होम्बले फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सलार: पार्ट 2 - शौर्य पर्वम के सफर की शुरुआत दिखाई गई है. इसके बाद फैंस ने कॉमेंट्स सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.

Advertisement

सालारः पार्ट 1 - सीजफायर ने अपने हिंदी टीवी प्रीमियर के साथ 30 मिलियन दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ किया और बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ओटीटी पर 200 दिनों तक ट्रेंड करने के बाद अब यह फिल्म अपने सैटेलाइट रिलीज के बाद भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है.

Advertisement

दुनिया भर के दर्शकों ने खानसार की दुनिया को बहुत सराहा है और वे इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म का अंत एक हैरान करने वाले ट्विस्ट के साथ होता है जो सीक्वल 'सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम' के लिए खूबसूरती से मंच तैयार करता है, जो 2026 में रिलीज होगा.

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article