रजनीकांत के साथ 650 करोड़ की फिल्म दे चुके इस एक्टर ने कैंसर को दी मात, कीमोथैरेपी के दौरान भी करता था शूटिंग

शिव राजकुमार ने अपने मुश्किल समय के दौरान मिले अटूट सपोर्ट को स्वीकार किया. अपनी पत्नी गीता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पूरे जीवन में गीता के बिना शिवन्ना नहीं है. मुझे नहीं पता कि मुझे किसी और से ऐसा सपोर्ट मिलेगा या नहीं लेकिन मुझे उनसे यह मिला."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैंसर फ्री हुए शिवा राजकुमार
नई दिल्ली:

कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में बताया कि वे अब कैंसर मुक्त हो गए हैं. 24 दिसंबर, 2024 को अमेरिका के मियामी कैंसर इंस्टीट्यूट (MCI) में ब्लैडर के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी हुई. सफल सर्जरी के बारे में अपडेट के बाद फैन्स को सुपरस्टार से उनकी सेहत के बारे में खबर का बेसब्री से इंतजार है. शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने हाल ही में खुशखबरी दी. इंस्टाग्राम पोस्ट में गीता शिव राजकुमार ने सबको बताया कि शिव राजकुमार कैंसर मुक्त हो गए हैं. उन्होंने फैन्स की दुआओं के लिए आभार जताते हुए कहा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएं. आपकी दुआओं की वजह से डॉ. शिव राजकुमार की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. यहां तक ​​कि पैथोलॉजी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और अब वे ऑफीशियली कैंसर मुक्त हैं."

शिव राजकुमार ने सर्जरी से पहले अपनी भावनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "मुझे डर है कि मैं बात करते समय भावुक हो जाऊंगा क्योंकि मैं (अमेरिका के लिए) जाते समय थोड़ा भावुक था. लेकिन 'अभिमानी देवरु' (फैन्स) हैं जो हिम्मत बढ़ाने के लिए मौजूद हैं. कुछ सह-कलाकार, दोस्त, परिवार और डॉक्टर भी हिम्मत बढ़ाने के लिए मौजूद हैं.

उन्होंने अपने इलाज के दौरान काम जारी रखने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "इस हिम्मत की वजह से मैं सहज रहता था. मैं शूटिंग करता था और मुझे यह भी नहीं पता कि मैंने यह कैसे किया. अगर आप देखें तो मैंने 45 (उनकी आने वाली फिल्म) का क्लाइमेक्स सीक्वेंस तब शूट किया जब मैं कीमोथेरेपी से गुजर रहा था." एक्टर ने इलाज के दौरान अपनी पिछली फिल्म भैरथी रानागल को भी खूब प्रमोट किया.

Advertisement
Advertisement

शिव राजकुमार ने अपने मुश्किल समय के दौरान मिले अटूट सपोर्ट को स्वीकार किया. अपनी पत्नी गीता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पूरे जीवन में गीता के बिना शिवन्ना नहीं है. मुझे नहीं पता कि मुझे किसी और से ऐसा सपोर्ट मिलेगा या नहीं लेकिन मुझे उनसे यह मिला." उन्होंने इस दौरान अपनी बेटी निवेदिता राजकुमार के सपोर्ट के बारे में भी बात की.

Advertisement

एक्टर ने पूरी प्रोसेस के दौरान अपने डॉक्टरों के सपोर्ट के लिए उनका आभार जताया. अपनी सर्जरी प्रोसेस के बारे में डिटेल में बताते हुए जेलर एक्टर ने कहा, "यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं था बल्कि ब्लैडर को हटाना और ट्रांसप्लांट था. आप खुद कनफ्यूज ना हों. हमने सोचा कि अगर हमने ज्यादा जानकारी दी तो शायद सभी परेशान हो जाएं. इसलिए हमने चिंता को अपने तक ही सीमित रखने का फैसला किया." 

Advertisement

शिव राजकुमार ने काम पर वापसी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने मुझे पहले महीने धीरे-धीरे काम करने और मार्च के बाद पूरी ताकत से काम पर लौटने के लिए कहा है." उन्होंने आगे कहा, "मैं निश्चित रूप से पूरी ताकत से काम पर आऊंगा, मैं इसे जाने नहीं दूंगा. मैं वापस आऊंगा और शिवन्ना की तरह ही, डांस, फाइट्स और लुक्स में दोगुनी ताकत होगी. आपके आशीर्वाद से मैं हमेशा एनर्जी से भरा रहूंगा." शिव राजकुमार को आखिरी बार कन्नड़ फिल्म भैरथी रानागल में देखा गया था जो 15 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा