शादी के कार्ड पर छपा किसानों के समर्थन में स्लोगन, बॉलीवुड एक्टर ने शेयर की Photo

शादी के कार्ड पर भी किसानों के समर्थन (Farmer Supporting Slogan On Wedding Card) में स्लोगन छपवाए गए हैं, जिसे खुद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने रिट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी के कार्ड (Wedding Card With Farmer Slogan) पर छपा किसानों के समर्थन में स्लोगन
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करते हुए किसानों को 70 दिन से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर न केवल आम लोग बल्कि कई पंजाबी और बॉलीवुड कलाकार भी उनका समर्थन कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि शादी के कार्ड पर भी किसानों के समर्थन (Farmer Supporting Slogan On Wedding Card) में स्लोगन छपवाए गए हैं, जिसे खुद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने रिट्वीट किया है. इस कार्ड में एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग की गई है. 

कार्ड से जुड़ी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे शिवम नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बाद में इस कार्ड को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने भी रिट्वीट किया. कार्ड पर किसानों के समर्थन में लिखा है, "काले कानून वापस लो, एमएसपी की गारंटी दो." बता दें कि किसानों आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भी समर्थन जताया था, जिसमें वह अमांडा सर्नी, रिहाना, और मिया खलीफा शामिल हैं. इसके अलावा ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किये थे. 

Advertisement

वहीं, एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों से भी खूब पहचान बनाई है. सुशांत सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और बेबाक तरीके से अपने विचार समसामयिक मुद्दों पर साझा करते हैं. वह 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह', दम, जोश, लक्ष्य, हेट स्टोरी 2, पाठ शाला, इडियट बॉक्स और बेबी जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह लाइफ ओके पर आने वाले शो सावधान इंडिया में भी होस्ट रह चुके हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE