राज कुमार ने उसे इतना पीटा की मौके पर ही हो गई मौत...एक्टर को क्यों आया इतना गुस्सा जो खुद पर नहीं कर सके कंट्रोल

रजा मुराद ने बताया, "और राज साहब के खिलाफ एक हत्या का मामला था. क्योंकि मेरे पिता उनके बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए वे उनको सपोर्ट करने के लिए हर अदालती सुनवाई में जाते थे."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज कुमार पर चला था मर्डर केस!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ड्रामा और साजिशों का बोलबाला है, लेकिन कई बार कैमरे के पीछे की कहानियां स्क्रीन पर दिखने वाली कहानियों से भी ज्यादा चौंकाने वाली होती हैं. हाल ही में ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने लीजेंड्री स्टार राज कुमार की जिंदगी के कुछ सबसे हैरान कर देने वाली एक घटना बताई. अपनी अलग और दमदार आवाज, शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले राज कुमार ने भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. हालांकि रजा के इस खुलासे से एक्टर की जिंदगी के एक सीरियस और कंट्रोवर्शियल किस्से पर रोशनी डाली.

रजा ने राज कुमार के शुरुआती समय की एक घटना को याद करते हुए कहा, "एक बार, राज सर अपने एक दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ जुहू बीच पर थे. किसी ने उस महिला के बारे में कुछ बुरा कहा और राज सर इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने उस शख्स को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई."

रजा ने आगे कहा, "और राज साहब के खिलाफ एक हत्या का मामला था. क्योंकि मेरे पिता उनके बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए वे उनको सपोर्ट करने के लिए हर अदालती सुनवाई में जाते थे." रजा के मुताबिक, इस घटना के कारण एक लंबी कानूनी लड़ाई हुई हालांकि राज कुमार को आखिर में बरी कर दिया गया.

रजा ने कहा, "यह एक लंबा मामला था, लेकिन आखिर में उन्हें बरी कर दिया गया. पूरी प्रोसेस में कई महीने लग गए." विवाद के बावजूद रजा ने राज कुमार को एक ऐसे शख्स के तौर पर दिखाया जो अपनी शर्तों पर जीवन जीता था. रजा ने याद करते हुए कहा, "वह एक कश्मीरी पंडित थे और फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले, वह एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर थे. बाद में वह एक बड़े स्टार बन गए."

रजा ने राज से जुड़ी एक पर्सनल याद भी शेयर की उन्होंने बताया, "मुझे याद है कि जब हम उनके कॉटेज पर गए थे तो मुझे उन्हें माला पहनाने के लिए दी गई थी. जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा कि मैं कुतुब मीनार देख रहा हूं - वह इतने लंबे आदमी थे. लेकिन उन्होंने जो किया वह अविश्वसनीय था. उन्होंने अपनी गर्दन मेरे लेवल पर झुकाई ताकि मैं उन्हें माला पहना सकूं."

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action से बढ़ा सियासी टेंशन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon