एक्टर पीयूष मिश्रा का पहला उपन्यास बना बेस्टसेलर, 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' के एक हफ्ते में छपे तीन संस्करण

पीयूष मिश्रा मल्टीटैलेंटेड हस्ती हैं. अब उनका आत्मकथात्मक उपन्यास 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' रिलीज हुआ है और यह बेस्टसेलर बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीयूष मिश्रा का उपन्यास बना बेस्टसेलर
नई दिल्ली:

चर्चित अभिनेता, गीतकार और नाटककार पीयूष मिश्रा का पहला उपन्यास 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' प्रकाशित होते ही नंबर एक बेस्टसेलर बन गया है. पाठकों की तरफ से इस आत्मकथात्मक उपन्यास की इतनी मांग आ रही है कि अमेजनडॉटइन पर सभी भाषाओं की सभी श्रेणियों की किताबों में यह पहले स्थान पर पहुंच गया है. एक सप्ताह के अंदर 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' के तीन संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं. पीयूष मिश्रा गैंग्स ऑफ वासेपुर और शौकीन जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' का प्रकाशन राजकमल प्रकाशन ने किया है. बीते मंगलवार चंडीगढ़ में आयोजित राजकमल किताब उत्सव में इस किताब का लोकार्पण हुआ. राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने गुरुवार को बताया कि 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' प्रकाशित होते ही पाठकों की पहली पसंद बन गई है. उनके मुताबिक, लोगों के बीच इस उपन्यास को लेकर असाधारण उत्साह है. इसका 3300 प्रतियों का पहला संस्करण बीते शुक्रवार (10 फरवरी) प्रकाशित हुआ था जो देखते-देखते समाप्त हो गया. बीते मंगलवार 5500 प्रतियों का दूसरा संस्करण प्रकाशित हुआ. दूसरा संस्करण भी जल्द समाप्त हो गया और लगातार आ रही माँग को देखते हुए 7700 प्रतियों का तीसरा संस्करण गुरुवार (16 फरवरी ) को प्रेस भेजना पड़ा.'

अशोक महेश्वरी ने कहा, हिंदी पाठकों का यह उत्साह स्वागतयोग्य है. आज के पाठकों की दिलचस्पी और अध्ययन का दायरा बहुत व्यापक हो चुका है. साहित्य का दायरा भी पारंपरिक विधाओं और विषयों से काफी आगे बढ़ चुका है. पीयूष मिश्रा के आत्मकथात्मक उपन्यास के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया उनके मिजाज और अपेक्षाओं का स्पष्ट संकेत है. उन्होंने कहा, 'हम विभिन्न विधाओं और विषयों की स्तरीय पुस्तकों के प्रकाशन के जरिये अपने पाठकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' का प्रकाशन इसी की कड़ी है.'

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Union Minister Dharmendra Pradhan ने क्यों बताया भविष्य का बजट? | Nirmala Sitharaman