कैंसर से पीड़ित मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में कमाया था नाम

सिनेमा जगत से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर पंजाबी और हिंदी फिल्म अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लंबी जंग लड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने हमेशा के लिए दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंगल ढिल्लों का निधन
नई दिल्ली:

सिनेमा जगत से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर पंजाबी और हिंदी फिल्म अभिनेता मंगल ढिल्लों (Mangal Dhillon) का निधन हो गया है. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लंबी जंग लड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने हमेशा के लिए दम तोड़ दिया. मंगल ढिल्लों के निधन से परिवार और फैन्स के बीच शोक का माहौल है. इतना ही नहीं, फिल्मी जगत के सितारे भी एक्टर के जाने से सदमे में हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगल ढिल्लों काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और उनका लुधियाना के अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया. सबसे दुख की बात ये है कि आने वाले 18 जून को उनका जन्मदिन था और एक्टर अपने जन्मदिन से ठीक एक हफ्ते पहले दुनिया छोड़ गए. बता दें, मंगल ढिल्लों का जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले में हुआ था. वे एक सिख परिवार में जन्में थे. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से की.

मंगल ढिल्लों को सबसे पहले साल 1986 में टीवी शो कथा सागर में देखा गया था. इसके बाद इसी साल उन्हें बुनियाद नाम के शो में देखा गया. इतना ही नहीं, वे जुनून, किस्मत, पैंथर, मुजरिम हाजिर, साहिल जैसे शोज में भी दिखे. बात करें फिल्मों की तो खून भरी मांग, जख्मी औरत, दयावान, कहां है कानून, नाकाबंदी,  दलाल, जानशीन उनकी कुछ मशहूर फिल्में हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2017 में आई तूफान सिंह थी.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: 'लाल चांद' का बड़ा रहस्य! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail