अभिनेता-निर्देशक जॉय मैथ्यू सड़क दुर्घटना में घायल
नई दिल्ली:
मलयाली अभिनेता और निर्देशक जॉय मैथ्यू सोमवार रात केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह दुर्घटना मंडलमकुन्नु में चावक्कड़-पोन्नानी राजमार्ग पर हुई जब एक पिकअप वैन से मैथ्यू की कार टकरा गई. इस टक्कर में मैथ्यू और वैन के चालक को हल्की चोटें आई हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''मैथ्यू का चालक कार चला रहा था. मैथ्यू को नाक पर हल्की चोट आई है जबकि वैन के चालक को पैर में चोट आई है.''
उन्होंने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है. टक्कर के बाद पिक-अप वैन का चालक वाहन में फंस गया था जिसे अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला. पुरस्कृत अभिनेता हाल ही में केरल में वामपंथी सरकार के खिलाफ अपने आलोचनात्मक रुख और टिप्पणियों के चलते चर्चा में था.
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न