3 सेकेंड के सीन की वजह से मुसीबत में लेडी सुपरस्टार, धनुष ने नयनतारा और उनके पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. ये केस नयनतारा पर बनी डॉक्युमेंट्री में इस्तेमाल हुए एक सीन की चलते हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनुष ने नयनतारा के खिलाफ दर्ज किया केस
नई दिल्ली:

एक्टर धनुष के राजा की Wunderbar Films Private Limited ने मद्रास हाईकोर्ट में एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ एक केस दायर किया है. धनुष ने नयनतारा की कंपनी राउडी पिक्चर्स लिमिटेड और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ उनकी तमिल फिल्म Naanum Rowdy Dhaan के कुछ विजुअल इस्तेमाल करने के लिए केस दर्ज किया है.  ये विजुअल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही डॉक्यु-ड्रामा नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में इस्तेमाल किए गए थे.

दस साल पुरानी है नयनतारा और धनुष के बीच की जंग

फिलहाल ये टेंशन भले ही 3 सेकेंड की है लेकिन ये तनाव आज का नहीं है. करीब दस साल पहले दोनों के बीच टेंशन शुरू हो गई थी. वो भी एक हिट फिल्म को लेकर. Nayanthara और Dhanush कुछ फिल्मों में साथ काम करने के बाद अच्छे दोस्त बन चुके थे. उन वक्त धनुष नानम राउडी धान के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में शुरुआत कर रहे थे. ये फिल्म साल 2015 में बनना शुरू हुई थी. तब ये खबर भी आई कि धनुष फिल्म की ऑनगोइंग प्रोसेस से खुश नहीं है. 

इसकी एक वजह थी फिल्म का बजट तेजी से बढ़ना लेकिन नयनतारा और विग्नेश शिवन इस बात को लेकर कन्विंस थे कि फिल्म अच्छी चलेगी. जिसके बाद फिल्म बनी और रिलीज भी हुई. फिल्म तो हिट मूवी मानी जाती है पर रिपोर्ट्स बताती हैं कि धनुष को फिल्म से कोई खास फायदा नहीं हुआ था. बल्कि काफी नुकसान झेलने पड़े थे इसके बाद उन्होंने कभी नयनतारा के साथ काम नहीं किया.

Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail