दूसरी शादी के कुछ घंटे बाद ही एक्टर ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सोशल मीडिया पर आ रहा है खूब रिएक्शन

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर और फेमस शेफ माधमपट्टी रंगराज अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में दूसरी शादी की और उसके कुछ घंटे बाद ही वाइफ की प्रेगनेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूसरी शादी के कुछ घंटे बाद ही एक्टर ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर, शेफ और एंटरप्रेन्योर माधमपट्टी रंगराज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट जॉय क्रिजिल्दा के साथ शादी की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि शादी करने के कुछ घंटे बाद ही कपल ने अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट कर दी. इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि उनकी वाइफ शादी से पहले ही 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं और 2025 में उनके बच्चे का जन्म होने वाला हैं, आइए आपको बताते हैं इस सेलिब्रिटी कपल के बारे में.

शादी के बाद एक्टर ने की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट

ट्विटर (X) पर फेमस एक्टर और शेफ माधमपट्टी रंगराज ने रविवार को फोटो शेयर कर लिखा- मिस्टर एंड मिसेज रंगराज. इसके कुछ घंटे बाद उनकी वाइफ जॉय ने एक फोटो पोस्ट करके लिखा- बेबी लोडिंग 2025, हम प्रेग्नेंट हैं और प्रेगनेंसी का 6वां महीना चल रहा है. इन फोटोज में रंगराज की वाइफ जॉय का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा हैं और यूजर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं कि बहुत जल्दी हो गया. कम से कम तलाक का तो वेट कर लेते.

कौन है माधमपट्टी रंगराज

माधमपट्टी रंगराज साउथ के एक फेमस एक्टर हैं. उन्होंने मेहंदी सर्कस के अलावा टीवी शो कूकू विद कोमाली में काम किया. वह एक फेमस शेफ भी हैं, बेंगलुरु में उनके कई रेस्टोरेंट है और वह बड़ी-बड़ी शादियों में कैटरिंग के ऑर्डर्स भी लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 400 से ज्यादा शादियों में कैटरिंग सर्विसेज कर चुके हैं. वह कई सारे कुकिंग शोज में जज की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Virat का 85वां शतक! लेकिन NZ से 41 रन हार, सीरीज गंवाई | IND Vs NZ ODI | Cricket News | Virat Kohli
Topics mentioned in this article