एक्टर अर्जुन गौड़ा बने एंबुलेंस ड्राइवर, ऐसे कर रहे लोगों की मदद

अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) का कहना है कि इस समय बिना किसी धर्म जाती को देख लोगों की मदद करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
एक्टर अर्जुन गौड़ा बने एंबुलेंस ड्राइवर, ऐसे कर रहे लोगों की मदद
अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda)
नई दिल्ली:

इन दिनों कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच कन्नड़ सुपरस्टार अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda)  देश में चल रही कोरोना की स्थिति देखते हुए लोगों की मदद करने का फैसला किया है. अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) इस समय जरूरतमंदों को एम्बुलेंस दे रहे हैं. वो अपने एम्बुलेंस सेवा का उपयोग उन लोगों की मदद करने के लिए कर रहे हैं जिन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की जरूरत है. इसके साथ ही वे अंतिम संस्कार के लिए भी मदद कर रहे हैं. 

इस पर अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) का कहना है कि इस समय बिना किसी धर्म जाती को देख लोगों की मदद करना चाहिए. वे लोगों की हर तरह से मदद करने की  कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें ये स्थिति दिखी तब उन्होंने बिना कुछ सोचे लोगों की मदद की. उन्होंने एक एंबुलेंस ली और लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement

इससे साथ ही अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda) ने आगे कहा कि जब तक जरूरत रहेगी वे ऐसे ही लोगों की मदद करते रहेंगे. इतना ही नहीं अगर ऑक्सीजन या दवाओं की जरूरत पड़ी तो वे मदद करने को किसी भी वक्त तैयार हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: Patna से Delhi जा रही बस में लगी आग, नहीं खुला Emergency Gate, 5 की मौत | Breaking News