अमित मिस्त्री (Amit Mistry) का निधन
नई दिल्ली:
मशहूर एक्टर अमित मिस्त्री (Amit Mistry) का शुक्रवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ. अमित मिस्त्री (Amit Mistry) को 'शोर इन सिटी', 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'तेनाली रमन', 'मैडम सर' और अमेजन प्राइम की सीरीज 'बैंडिश बैंडिट्स' में काम करने के लिए जाना जाता है.
अमित मिस्त्री (Amit Mistry Dies) के निधन पर मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.
अमित मिस्त्री (Amit Mistry) के निधन की जानकारी उनके मैनेजर महर्षी देसाई ने दी. बता दें कि अमित मिस्त्री उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने टीवी, ओटीटी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 'क्या कहना', 'एक चालिस का लास्ट लोकल' '99', यमला पगला दीवाना, 'बे यार' और 'ए जेंटलमैन' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद