80 फिल्मों में किया एक्स्ट्रा का काम, मां फिल्म से बनी रातों रात स्टार, एक साल में साइन की 19 फिल्में, करियर के पीक पर...

संजीदा हीरोइन्स में मीना कुमार और नरगिस का नाम आता है. चुलबुली एक्ट्रेस में मुधबाला का नाम आता है. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो इन दोनों विधाओं में खास पहचान नहीं बना सकी. उसके बाद भी वो फिल्म इंड्स्ट्री की टॉप क्लास एक्ट्रेस में शुमार रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
80 फिल्मों में किया एक्स्ट्रा का काम, मां फिल्म ने बनाया स्टार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर की बात करें तो एक से बढ़ कर एक एक्ट्रेस ने पर्दे पर गजब का काम किया. संजीदा हीरोइन्स में मीना कुमार और नरगिस का नाम आता है. चुलबुली एक्ट्रेस में मुधबाला का नाम आता है. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो इन दोनों विधाओं में खास पहचान नहीं बना सकी. उसके बाद भी वो फिल्म इंड्स्ट्री की टॉप क्लास एक्ट्रेस में शुमार रहीं. अशोक कुमार, दिलीप कुमार और गुरुदत्त जैसे किसी भी बड़े स्टार का नाम ले लीजिए. इस एक्ट्रेस की जोड़ी सबके साथ बनी. फिल्मी दुनिया में सितारा हैसियत इस एक्ट्रेस को बड़ी मुश्किल से मिली. डायरेक्टर एक कमेंट से उनकी एक्टिंग का सफर बहुत आसानी से थम भी गया. 

80 फिल्मों बतौर एक्स्ट्रा किया काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम है श्यामा. असल में एक्ट्रेस का नाम खुर्शीद था. इस नाम से उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम शुरू किया. तराना, पतंगा, सजा, गृहस्थी, शबनम जैसी कई फिल्में हैं जिसमें उन्होंने एक्स्ट्रा के तौर पर काम किया. डायरेक्टर बीजू भाई ने उन्हें श्यामा नाम के साथ एक नई पहचान दी थी. इन रोल्स के लिए श्यामा को महज चालीस रुपये का मेहनताना मिला करता था. उन्हें पहली बार आईएस जौहर ने अपनी फिल्म में हीरोइन का रोल दिया. फिल्म का नाम था श्रीमतीजी. इसके बाद मां फिल्म के जरिए वो शौहरत की बुलंदियों पर पहुंची. उस साल उन्होंने एक साथ 19 फिल्मों को साइन किया.

ये थी आखिरी फिल्म

उनकी आखिरी फिल्म हथियार नाम की मूवी बताई जाती है. इस फिल्म के डायरेक्टर थे जे पी दत्ता. इस फिल्म से जुड़ा हुआ एक किस्सा काफी फेमस है. फिल्म की शूटिंग के दौरान जेपी दत्ता ने उनसे कहा कि वो रिहर्सल में काफी दमदार एक्टिंग करती हैं. लेकिन जैसे ही पर्दे पर आती हैं उनकी एक्टिंग में जान नजर नहीं आती. ये बात श्यामा को काफी नागवार गुजरी. उन्हें लगा कि अब फिल्म इंड्स्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है. इस ख्याल के साथ उन्होंने फिल्में न करने का फैसला किया. हथियार उनके करियर की आखिरी फिल्म मानी जाती है. 
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Iran Protest: Donald Trump बने Venezuela के राष्ट्रपति? | Mic On Hai