अबराम खान ने पहने बॉक्सिंग ग्लव्स तो मम्मी गौरी खान ने शेयर कर दी Photo, बोलीं- मेरा माइक टायसन

अबराम खान (Abram Khan) की एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गौरी खान (Gauri Khan) ने शेयर की अबराम खान की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों शाहरुख खान फिल्म 'पठान' (Pathan) की शूटिंग में बिजी हैं. शाहरुख खान से इतर उनके बच्चे भी हमेशा सुर्खियं में बने रहते हैं. फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद भी शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान (Aryan Khan), सुहाना खान (Suhana Khan) और अबराम खान (Abram Khan) चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अबराम खान की एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 


गौरी खान (Gauri Khan) द्वारा साझा की गई इस फोटो में अबराम खान (Abram Khan) काफी मासूम लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा, "मेरा माइक टायसन..." फोटो में अबराम ग्रे टी-शर्ट पहने हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने दिखाई दे रहे हैं. गौरी खान द्वारा साझा की गई इस फोटो को अभी तक 63 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि माइक टाइसन अमेरिकन बॉक्सर हैं, जिन्हें आयरन माइक के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 1985 से लेकर 2005 तक बॉक्सिंग में हिस्सा लिया है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

वहीं अबराम खान (Abram Khan) की बात करें तो वह अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. गौरी खान (Gauri Khan) अकसर अपने छोटे बेटे अबराम खान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए नजर आती हैं. गौरी खान पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में भई प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने अपने पेशे के तहत आलिया भट्ट, वरुण धवन, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों के घरों को डेकोरेट किया है. इसके अलावा वह एक किताब भी लिख चुकी हैं, जिसका नाम है, "माय लाइफ इन डिजाइन..."   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution