समुद्र किनारे डर्ट बाइक पर बैठे नजर आए अबराम खान, पापा शाहरुख खान वाला किया स्टाइल

अबराम खान का जन्मदिन है और ऐसे खास मौके पर गौरी खान ने एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
समुद्र किनारे डर्ट बाइक पर बैठे नजर आए अबराम खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का स्टाइल ही इंडस्ट्री में सभी से निराला है. फैन्स उनके स्टाइल पर जान छिड़कते हैं. जब पूरी दुनिया ही एसआरके की दीवानी है तो उनके बच्चे कैसे उन्हें फॉलो ना करें. हाल ही में गौरी खान ने अपने छोटे बेटे अबराम का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अबराम बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहे हैं. नीली टी शर्ट में डर्ट बाइक पर बैठ अबराम एक दम अपने पिता शाहरुख खान की तरह बाल झटकते दिखाई दे रहे हैं. उनका अंदाज देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं. बता दें की आज अबराम का जन्मदिन है और इस खास मौके पर गौरी खान ने यह वीडियो शेयर किया है. 

आपको बता दें की गौरी खान और शाहरुख खान के सबसे छोटे शहजादे अबराम खान आज 9 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर मां गौरी खान ने बेटे का अनसीन वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की अबराम एक दम अपने पिता की परछाई लग रहे हैं. वे एसआरके की तरह ही बाल झटकते दिखाई दे रहे हैं. अबराम का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा क्या बात है कितना क्यूट है अबराम तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा एक दम किंग खान की तरह दिख रहा है. तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा देखना जल्द ही बॉलीवुड में छाएगा. आपको बता दें की बीते दिनों भी अबराम का एक वीडियो आया था जब वे पैपराजी के सामने पोज देते दिखाई दे रहे थे. 

Advertisement

VIDEO:शिल्पा शेट्टी समीशा-वियान और राज कुंद्रा के साथ आईं नजर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए