अबराम के 12वें बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो आया सामने, गायब दिखे पापा शाहरुख खान और भाई आर्यन, बहन सुहाना खान का ऐसा दिखा अंदाज

जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) आर्ट्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AbRam 12th Birthday Celebrations: शाहरुख के बेटे अबराम खान ने मनाया 12वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम ने 27 मई को अपनी मां गौरी खान, बड़ी बहन सुहाना खान और नानी सविता छिब्बर के साथ अपना 12वां जन्मदिन मनाया. यह एक इंटीमेट सेलिब्रेशन था, लेकिन इसमें शाहरुख खान और आर्यन खान मौजूद नहीं थे. जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो मुंबई में कल्चरल सेंटर (NMACC) आर्ट्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए हैं. जन्मदिन की पार्टी के लिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने समर ड्रेस पहनी थी, जबकि अबराम ने नीली टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसमें वो काफी क्यूट दिख रहे थे. गौरी खान लूज़ पैंट के साथ व्हाइट ब्लेज़र पहने नजर आईं. वीडियो में बर्थडे पार्टी की तैयारियां नजर आ रही है. यहां रखे पिज़्ज़ा, मिठाइयां और चॉकलेट बर्थडे केक को वीडियो में देखा जा सकता है.

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "अबराम के जन्मदिन के जश्न में सुहाना खान और परिवार के साथ NMACC आर्ट्स कैफे की डिजाइनर गौरी खान का फिर से स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मीठे पलों और बड़ी मुस्कुराहटों से भरी एक और शाम."

शाहरुख हैं कहां?

अबराम के बर्थडे का ये प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. नेटिजन्स इस पार्टी से शाहरुख और आर्यन के न होने का कारण पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बड़े भाई और पापा कहां हैं? दूसरे ने लिखा, आर्यन और शाहरुख खान मिसिंग, लव यू एसआरके.  वहीं एक अन्य ने लिखा, "बेहतरीन जगह और टेस्टी फूड."

बता दें कि अबराम शाहरुख और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे हैं. शाहरुख और गौरी ने 2013 में सरोगेसी के माध्यम से अपने तीसरे बच्चे अबराम का स्वागत किया. अबराम शाहरुख खान के साथ खास दिनों (ईद, उनके जन्मदिन) पर फैंस से मिलने-जुलने के दौरान भी मौजूद रहते हैं.

अबराम ने हाल ही में डिज्नी की फिल्म मुफासा: द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में मुफासा के लिए डबिंग की है, जबकि आर्यन खान ने सिम्बा के लिए अपनी आवाज दी है. मुफासा: द लॉयन किंग एक प्रीक्वल है, जिसका निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Police का 'Operation Poster'! चौराहों पर लगे Criminals के पोस्टर, Moradabad में हड़कंप!
Topics mentioned in this article