इस फिल्म ने गुंटूर कारम से लेकर अयलान तक को चटाई धूल, बजट से पांच गुना ज्यादा कमाई देख हो जाएंगे हैरान

Abraham Ozler Box Office Collection 13 Days: 11 जनवरी को रिलीज हुई साउथ की फिल्म अब्राहम ओजलर एक साइकोलॉजिकल मेडिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसने ऑडियंस का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Abraham Ozler Box Office Collection 13 Days अब्राहम ओजलर कलेक्शन
नई दिल्ली:

Abraham Ozler Box Office Collection 13 Days: 11 जनवरी से 14 जनवरी के बीच साउथ और बॉलीवुड की मिलाकर कुल नौ फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें अब्राहम ओजलर, अयलान, मिशन चैप्टर वन, कैप्टन मिलर, मैरी क्रिसमस, हनु मान, गुंटूर कारम, सैंधव और ना सामी रंगा थीं. इन फिल्मों की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. लेकिन बजट के मुकाबले इन मूवीज में से एक फिल्म ऐसी है, जिसने बजट से पांच गुना कमाई हासिल कर ली है. जबकि अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती हुई नजर आ रही है. हैरान की बात यह है कि इस मूवी में 58 साल का हीरो है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. 

जी हां हम बात कर रहे हैं एक्टर जयराम की फिल्म अब्राहम ओजलर की, जिसने 6 करोड़ के बजट में 35 करोड़ तक की कमाई हासिल कर ली है. दरअसल, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे दिन 2.15 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3 करोड़, पांचवे दिन 1.2 करोड़, छठे दिन 9 लाख, सातवें दिन 75 लाख, आठवे दिन 65 लाख, नौंवे दिन 65 लाख, दसवें दिन 1.05 करोड़, 11वें दिन 1.25 करोड़, 12वें दिन 29 लाख और 13वें दिन 29 लाख की फिल्म ने कमाई हासिल की. इसके बाद 13 दिनों में भारत में कलेक्शन 17.83 करोड़ तक जा पहुंचा. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 35 करोड़ पार हो गया है. 

Advertisement

स्टारकास्ट की बात करें तो जयराम, अनश्वर राजन, सिद्दीकी, अर्जुन अशोकन और अनूप मेनन इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन मिधुन मैनुअल थॉमस ने किया है. वहीं हाल ही में फिल्म के कलाकारों ने कामयाबी का जश्न भी मनाया था, जिसका वीडियो सामने आया था. गौरतलब है कि अब्राहम ओजलर मलयालम साइकोलॉजिकल मेडिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी अनुभवी पुलिसकर्मी अब्राहम ओज़लर की है, जो कि एक रहस्यमय अनसुलझे मामले की जांच शुरू करते हैं और एक सीरियल किलर की तलाश करते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?