Abhishek Shivaleeka Wedding: 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने की शादी, प्यारी दुल्हनिया को देख दिल हार बैठे फैन्स

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने खुदा हाफिज की एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय को अपना हमसफर बनाया है. कपल ने 9 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दृश्यम 2 के डायरेक्टर ने की शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में फिलहाल शादियों का सीजन चल रहा है. अथिया-केएल राहुल और सिद्धार्थ-कियारा के बाद दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने शादी कर ली है. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक ने खुदा हाफिज की एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय को अपना हमसफर बनाया है. कपल ने 9 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स इन तस्वीरों पर कमेंट व लाइक के जरिए खूब प्यार बरसा रहे हैं.

शादी में पहुंचे कई सेलेब्स 
बता दें, मॉडर्न टच के साथ अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय की वेडिंग ट्रेडिशनल भी रही. कपल की शादी में परिवार और दोस्तों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कई सेलेब्स शामिल हुए. अमन देवगन के साथ अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, विद्युत जामवाल, सनी सिंह, भूषण कुमार, निर्देशक लव रंजन, इशिता राज शर्मा और कई और सेलेब्स शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे. 8 फरवरी को प्री वेडिंग सेलिब्रेशन और 9 फरवरी को फेरे के बाद एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया गया था.

Advertisement

वायरल हुईं वेडिंग पिक्स 

Advertisement

इस न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है. डेस्टिनी,फेट और स्टार्स में क्या लिखा है, इससे बहुत कुछ लेना-देना है. कल शाम 9 फरवरी 2023 को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े. यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे मैजिक पल रहेगा! प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने और इस नई जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है". बता दें कि इस शादी को हिमांशु पटेल ने कवर किया है. इससे पहले वो युविका चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, प्रिंस नरूला, करिश्मा तन्ना जैसे फेमस सेलेब्रिटीज की शादी को कवर कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter