‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में अपने किरदार पर बोले अभिषेक बजाज- “मेरे से बेहतर ये रोल कोई कर ही नहीं सकता था”

अभिषेक बजाज ने हाल ही में NDTV से फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में अपनी भूमिका के बारे में बातचीत की है. फिल्म में वे ‘सैंडी’ के किरदार में नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अभिषेक बजाज फोटो
नई दिल्ली:

अभिषेक बजाज को अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. अभिषेक बजाज ने टीवी सीरियल 'परवरिश' से टीवी की दुनिया में कदम रखे थे और सब टीवी के सीरियल 'दिल दे के देखो' में राहुल की भूमिका निभाकर फेमस हुए थे. इसके बाद साल 2019 में उन्हें करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. फिलहाल वे अपनी लेटेस्ट मूवी 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. पेश है एनडीटीवी की अभिषेक बजाज से बातचीत के प्रमुख अंश:

सवाल: चंडीगढ़ करे आशिकी में आपको रोल कैसे मिला?

जवाब: मेरे पास मुकेश छाबड़ा जी का कॉल आया था. उन्होंने मुझे ऑडिशन बनाकर भेजने को कहा था. मुझे ऑडिशन में सिलेंडर उठाना था. रात 12:30 बजे मैंने मुकेश जी को यह बनाकर भेजा, जबकि एक छोटे से एक्सीडेंट की वजह से मेरा हाथ पहले से ही कमजोर था. मुकेश जी ने इसके बाद मुझे फिल्म में ले लिया.

सवाल: आपने कमाल की बॉडी भी बना ली है. आखिर यह ट्रांसफॉरमेशन आपने कैसे किया?

जवाब: मेरे हाथ में स्टिचेस थे. फिर भी थोड़ा-बहुत जिम करना मैंने जारी रखा. इसके अलावा 40-50 दिनों तक मैंने शुगर को हाथ भी नहीं लगाया. हर दिन सुबह 3 घंटे और शाम में 2 घंटे मैं वर्कआउट करता था. जब मैं 12 साल का था, तभी से अपनी फिटनेस पर ध्यान देता था. इसे मैं आज भी फॉलो कर रहा हूं.

सवाल: इस फिल्म को करने के दौरान क्या आपको किसी तरह की दिक्कत का भी सामना करना पड़ा? यदि हां, तो आपके लिए सबसे कठिन चीज क्या रही?

जवाब: सच कहूं तो इस फिल्म में अपने किरदार को देखने के बाद मेरे अंदर यह भरोसा जाग गया था कि इस भूमिका को मेरे से ज्यादा अच्छी तरह से और कोई नहीं निभा सकता. फिल्म करने में मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. बस एक छोटी सी दिक्कत यही थी कि मेरे हाथ में स्टिचेस थे.

सवाल: आपकी यह फिल्म समलैंगिक संबंध के बारे में है. तो क्या फ्यूचर आप इस तरह के रोल करना चाहेंगे?

जवाब: मैं उस तरह के रोल्स करना पसंद करता हूं, जिसे मैं अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ बैठकर देख सकूं. यदि मुझे किसी लड़के के साथ लव मेकिंग सीन करने को कहा जाए, तो यह मैं नहीं कर सकता.

Advertisement

सवाल: अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए आपने खुद को किस तरह तैयार किया?

जवाब: मैं रात में 11 बजे सो जाता था और सुबह 8 बजे उठता था. इसके बाद मैं वर्कआउट करता था. अपनी डाइट को भी मैंने काफी हेल्दी कर लिया, जिससे कि मुझे अपने किरदार के अनुसार ढलने में मदद मिली.

सवाल: आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं?

जवाब: मैंने 2 मूवी और कर रखी हैं, जो ओटीटी पर आएंगी. इसके साथ ही मेरा ‘योर हॉनर 2' सोनी लिव पर आ रहा है.

Advertisement

ये भी देखें: RRR की टीम ने खोले राज, जानें कौन होता है ट्रोल से अपसेट तो राजामौली को क्यों पसंद है पढ़ना

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?