इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें हर तरफ हैं. हालांकि कपल ने अब तक इसपर चुप्पी नहीं तोड़ी है. जबकि हाल ही में बेटी अराध्या बच्चन के स्कूल इवेंट और एक शादी में कपल को साथ में स्पॉट किया गया था. लेकिन अब पैपराजी द्वारा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जूनियर बच्चन और उनकी फैमिली न्यू ईयर हॉलीडे मनाने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस ने राहत की सांस ली है और अभिषेक बच्चन के प्रोटेक्टिव हस्बैंड होने की तारीफ करते हुए इंटरनेट यूजर्स नजर आ रहे हैं.
वीडियो अभिषेक बच्चन कैजुअल ग्रे हुडी और ब्लैक ट्राउजर में मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी अराध्या के साथ स्पॉट हुए. एक्ट्रेस और उनकी बेटी ने पैपराजी को हैप्पी न्यू ईयर विश किया. वहीं जैसे ही थोड़ी भीड़ होने लगी तो ऐश्वर्या राय ने मराठी में चला चला कहा.
जबकि अभिषेक बच्चन वाइफ और बेटी को कार तक पहुंचाते हुए नजर आए. इसे देखने के बाद फैंस उन्हें प्रोटेक्टिव हस्बैंड का टैग दिया है और उनकी तारीफ की है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्च आखिरी बार आई वॉन्ट टू टॉक में नजर आए थे, जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को कई लोगों ने एक्टर के करियर की बेस्ट फिल्म कहा था. वहीं अब वह हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं. जबकि शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग में भी अभिषेक बच्चन के शामिल होने की चर्चा है.