अराध्या बच्चन के 13वें बर्थडे से गायब दिखे थे अभिषेक बच्चन, अब पिता अमिताभ से बोले- इस इमोशन को समझ...

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन से उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बेटी अराध्या का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिषेक बच्चन ने बेटी अराध्या का कौन बनेगा करोड़पति में किया जिक्र
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति का लेटेस्ट एपिसोड काफी खास था क्योंकि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का प्रमोशन करने डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पिता के साथ अपने रिश्ते पर बात की और बेटी अराध्या का भी जिक्र किया, जिन्होंने हाल ही में अपना 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. हालांकि ऐश्वर्या राय द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में अभिषेक पार्टी का हिस्सा बनते हुए नहीं नजर आए. जबकि अराध्या के लिए भी एक्टर ने बर्थडे पोस्ट शेयर नहीं किया था. 

अभिषेक ने पिता अमिताभ से कहा, इसने मेरे दिल को छुआ. श्वेता दी आपकी बेटी हैं तो आप इस इमोशन को जानते हैं. अराध्या मेरी बेटी हैं और शूजित दा की दो बेटियां हैं. हम सभी बेटियों के पिता हैं. हम सभी इस इमोशन को समझ सकते हैं. 

Advertisement

आगे अभिषेक, जिन्होंने फिल्म में अर्जुन सेन का किरदार निभाया है, जिसके पास केवल 100 दिन हैं जिंदा रहने के उसके बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे सबसे ज़्यादा अर्जुन का अपनी बेटी से किया वादा पसंद आया. वह जिस भी परिस्थिति से गुजर रहा था, उसने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसके लिए लड़ेगा और उसकी शादी में नाचेगा. एक पिता के तौर पर उसकी अटूट प्रतिबद्धता शब्दों से परे है." 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अर्जुन सेन ने अपनी बेटी से वादा किया था कि वह उसकी शादी में नाचेगा. जबकि आराध्या पर अभिषेक का कमेंट ऐसे समय में आई है जब कथित तौर पर उनके और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

Advertisement

बता दें कि अभिषेक बच्चन ने शूजित सरकार द्वारा उस समय की बात की जब उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई गई थी. उन्होंने कहा, "शूजित दा ने मुझे पूरी कहानी नहीं बताई. उन्होंने केवल अर्जुन दा की लाइफ और उनकी जर्नी के बारे में बात की, और उसने ही मुझ पर अमिट छाप छोड़ी." 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
2026 के बाद होने वाले Delimitation का Stalin, Siddaramaiah क्यों कर रहें हैं विरोध? | NDTV Xplainer