ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे पर अभिषेक बच्चन का रिएक्शन, बोले- अगली पीढ़ी...

अभिषेक बच्चन ने रितेश देशमुख के चैट शो केस तो बनता है के लेटेस्ट एपिसोड में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दूसरे बच्चे पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रितेश देशमुख से दूसरे बच्चे पर अभिषेक बच्चन ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने की खबरें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है. हालांकि हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें एक वेडिंग से वायरल हुईं, जिसके कारण उनके तलाक की खबरों पर विराम लग गया. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने रितेश देशमुख के चैट शो केस तो बनता है में बताया कि उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे को लेकर चिढ़ाया गया था. रितेश ने बातचीत की शुरुआत बच्चन परिवार के उन नामों से की जिनका पहला 'ए' अक्षर से शुरू होता है.

उन्होंने कहा, अमिताभ जी, ऐश्वर्या, अराध्या और आप अभिषेक. ये सारे ए शब्द से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया. इस पर कमेंट करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा, यह तुम्हें उनसे पूछना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्रैडिशन बन गया है हमारे घर में. अभिषेक अराध्या...'

रितेश ने मजाक में कहा, अराध्या के बाद. इस पर अभिषेक कहते हैं, नहीं अभी  अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना. रितेश ने आगे कहा, कौन इतना इंतजार करेगा. जैसे रितेश रियान, राहिल (उनके बच्चे), अभिषेक अराध्या. इस पर अभिषेक बच्चन शरमा जाते हैं और ह्यूमर से इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, उम्र का लिहाज किया करो. रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं. इस पर रितेश अभिषेक के पैर छूते हैं और ऑडियंस उन्हें चीयर करती नजर आती है. 

गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी अराध्या पिछले महीने 13 साल की हुई हैं. वहीं ऐश्वर्या ने बेटी के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें अभिषेक बच्चन नहीं नजर आए थे. लेकिन कुछ दिनों पहले अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिषेक बच्चन हिस्सा बनते हुए नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor क्यों बोले 'मेरी जिंदगी मेरी मर्जी...'? | Bihar Elections | Rahul Kanwal | Exclusive