ऐश्वर्या राय संग शादी और अलग होने की खबरों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा एक परिवार...

अपनी लेटेस्ट फिल्म कालीधर लापता के प्रमोशन के बीच अभिषेक बच्चन ने बताया कि कैसे नेगेटिव खबरें उन्हें और उनकी फैमिली पर असर डालती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Bachchan  On His Marriage अभिशेक बच्चन ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन बीते कई समय से चर्चा में हैं, जिसका कारण उनकी ऐश्वर्या राय के साथ शादीशुदा जिंदगी है. काफी समय से खबरें हैं कि कपल अलग होने वाले हैं. हालांकि कई मौकों पर साथ दिखकर उन्होंने इन खबरों पर विराम लगाया है. हालांकि साफ खुलकर इस मामले पर उन्होंने बात नहीं की. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में हाल ही में बताया कि किस तरह इस तरह की गलत खबरों ने उन पर और उनके परिवार पर बुरा असर डाला.

एक्टर ने कहा, "पहले, मेरे बारे में जो बातें कही जाती थीं, उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था. आज, मेरा एक परिवार है, और यह बहुत परेशान करने वाला है. अगर मैं कुछ साफ भी करूं, तो लोग उसे पलटकर रख देंगे. क्योंकि नेगेटिव खबरें बिकती हैं. आप मैं नहीं हैं. आप मेरी ज़िंदगी नहीं जीते. आप उन लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, जिनके प्रति मैं जवाबदेह हूं."

आगे उन्होंने  कहा, "ऐसी नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों को अपनी अंतरात्मा के साथ जीना पड़ता है. उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना पड़ता है और अपने निर्माता को जवाब देना पड़ता है. देखिए, यह सिर्फ मैं नहीं हूं. मैं इससे प्रभावित नहीं होता. मैं जानता हूं कि इस जगह की क्या-क्या गड़बड़ियां हैं. इसमें परिवार भी शामिल हैं. मैं आपको ट्रोलिंग के इस नए चलन का एक बहुत अच्छा उदाहरण देता हूं."

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने आगे एक किस्सा शेयर किया, जिसमें एक ट्रोल ने उनके एक पोस्ट पर बहुत ही आहत करने वाली टिप्पणी की थी. उनके दोस्त सिकंदर खेर इतने नाराज हुए कि उन्होंने पब्लिकली अपना पता पोस्ट करके और ट्रोल को उनके सामने यह कहने की चुनौती देकर जवाब दिया. एक्टर ने कहा, "कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे गुमनाम रूप से बैठना और सबसे घटिया बातें लिखना बहुत सुविधाजनक है. आपको एहसास होता है कि आप किसी को चोट पहुंचा रहे हैं. चाहे वे कितने भी मोटे-मोटे क्यों न हों, यह उन्हें प्रभावित करता है. अगर कोई आपके साथ ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा?"

Advertisement

ऑनलाइन नफरत करने वालों को पब्लिकली उनका सामना करने की चुनौती देते हुए, अभिषेक ने कहा, "अगर आप इंटरनेट पर कुछ कहने जा रहे हैं, तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप मेरे सामने आकर मुझसे कहें. उस व्यक्ति में स्पष्ट रूप से कभी भी मेरे सामने आकर यह कहने की हिम्मत नहीं होगी. अगर कोई मेरे सामने आकर कुछ कहता है, तो मुझे लगेगा कि उसमें दृढ़ विश्वास है. मैं उसका सम्मान करूंगा."

Advertisement

बता दें, अभिषेक बच्चन जल्द ही मधुमिता द्वारा निर्देशित फिल्म कालीधर लापता में नजर आने वाले हैं, जिसमें दैविक भागेला और जीशान अयुब भी अहम किरदार में हैं. यह जी5 में 4 जुलाई को दस्तक देगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में दस साल पुरानी गाड़ियों को हटाने की सरकारी पहल पर लोगों ने क्या कहा?