अराध्या बच्चन के 13वें बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे अभिषेक बच्चन, वायरल वीडियो में दिखा सबूत

ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लगता है कि वह बेटी अराध्या बच्चन के 13वें बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिषेक बच्चन, अराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की प्राइवेट लाइफ इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से उनके शादीशुदा रिश्ते में अनबन की खबरें जोरों पर हैं. वहीं तलाक की अफवाहों ने उन्हें और चर्चा में ला दिया है. जबकि हाल ही में जब ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर बेटी अराध्या के 13वें बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की तो उसमें अभिषेक बच्चन को ना देखकर इंटरनेट पर लोगों ने सोच लिया कि एक्टर बेटी के बर्थडे में शामिल नहीं हुए. लेकिन अब एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, जिन्होंने अराध्या के बर्थडे पार्टी अरेंज की थी. उन्होंने दो वीडियो में एक्टर की झलक दिखाई, जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आए. 

शेयर की दो वीडियो में अभिषेक बच्चन बेटी के बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनते हुए दिख रहे हैं. पहली में ऐश्वर्या को बेटी अराध्या के साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को खूबसूरत बर्थडे पार्ट होस्ट करने के लिए शुक्रिया कहते हुए सुना जा सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने बेटी अराध्या और अपने दिवंगत पिता कृष्णाराज राय की बर्थ एनिवर्सरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक फोटो में अराध्या अपने नानाजी की तस्वीर के सामने सिर झुकाते हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं एक फोटो में मां बेटी और नानी की जोड़ी दिख रही है. वहीं एक थ्रोबैक तस्वीर में ऐश्वर्या राय न्यू बॉर्न अराध्या को गोद में लिए हुए दिख रही है. आखिरी फोटो अराध्या के ग्लिटरी बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली हैं. जबकि तस्वीरों में अभिषेक बच्चन नहीं नजर आए. वहीं हाल ही में जब ऐश्वर्या राय एक दुबई इवेंट का हिस्सा बनी तो उनके नाम में बच्चन नहीं लगाया गया था, जिसके कारण तलाक की खबरों को हवा मिली है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article