रेखा को प्यार से गले लगाते दिखे अभिषेक बच्चन, वीडियो तुरंत हुआ वायरल तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट

वीडियो में अभिषेक बच्चन स्टेज की तरफ बढ़ते हुए रेखा को गले लगाते हुए मिलते दिखाई दे रहे हैं और बाद में दोनों एक साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा और अभिषेक बच्चन को साथ देख फैन्स ने लगा दी कमेंट्स की लाइन
Social Media
नई दिल्ली:

महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन हाल ही में मुंबई में एक अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए. इस इवेंट में रेखा, मुमताज, उर्मिला मातोंडकर, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, खुशी कपूर, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, दीया मिर्जा और कई अन्य सितारे शामिल थे. इस इवेंट का एक इनसाइड वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें अभिषेक बच्चन और रेखा गर्मजोशी से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में दोनों सितारे सफेद कपड़े पहने हुए हैं, जो शाम की स्पेशल थीम थी. सभी सितारे इसी कलर के आउटफिट्स में नजर आए थे.

वीडियो में अभिषेक स्टेज की तरफ बढ़ते हुए रेखा को गले लगाते हुए मिलते दिखाई दे रहे हैं और बाद में दोनों एक साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद नेटिजेन्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया. रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, मेरे पास वाईआरएफ के लिए एक शानदार डील है. रेखा के लिए एक कमबैक फिल्म जिसमें मां-बेटे की कहानी हो. एक ने लिखा, इंस्टाग्राम एडिटर्स के पास अब खूब काम आने वाला है. एक ने जया बच्चन का जीआईएफ शेयर किया जिसमें वो 'इधर आओ' कहती दिख रही हैं. खैर इस वीडियो में पर्सनैलिटी ही ऐसी हैं जिन्हें देखकर लोग बिग बी से कनेक्शन जोड़ने लग जाते हैं.

Abhishek and Rekha meeting, leave alone hugging was not on my Bingo card
byu/StunningInterview459 inBollyBlindsNGossip
Featured Video Of The Day
Gujarat News: हिंसक झड़प में कई घायल, जंगल की जमीन को लेकर क्यों हुआ भारी बवाल | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article