Paris Olympics 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को अभिषेक बच्चन ने लगाया गले, देखें दिल जीतने वाला वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का एक पेरिस ओलंपिक 2024 से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिल्वर पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को वह गले लगाते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paris Olympics 2024 अभिषेक बच्चन ने लगाया नीरज चोपड़ा को गले
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, ऐश्वर्या राय संग उनके शादीशुदा रिश्ते में खटपट की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच एक्टर पेरिस ओलिंपिक 2024 में मस्ती करते हुए नजर आए. जबकि उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल करने के बाद नीरज चोपड़ा को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं और खूब प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीतने के बाद अभिषेक बच्चन ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह क्लिप कार्यक्रम समाप्त होने के बाद का है. जहां नीरज चोपड़ा को बधाई देते और उनकी जीत के लिए उनकी सराहना करते हुए अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इस इवेंट में अभिषेक बच्चन के अलावा मलाइका अरोड़ा भी नीरज चोपड़ा के लिए चीयर करती हुई नजर आईं, जिसका एक अनदेखा वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. बता दें कि नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के अरशद नदीम से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए, जिन्होंने 92.97 मीटर थ्रो के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. जबकि नीरज चोपड़ा का यह दूसरा ओलंपिक पदक है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi का बड़ा ऐलान...पहलगाम का बदला लेगा भारत | News Headquarter