ऐश्वर्या राय के रॉयल लुक पर दिल हार बैठे पति अभिषेक बच्चन तो फैंस ने दे दी ये सलाह

पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राइ बच्चन की खूबसूरती पर जिसकी भी नजर पड़ती है वह दिल दे बैठता है. वहीं ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस के पति और फैंस के साथ हुआ जब उन्होंने अपने रॉयल लुक की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरों पर दिल हार बैठे अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर कम एक्टिव ही सही लेकिन जब भी नजर आती हैं, बस छा जाती हैं. उनकी हर पिक पर फैंस अपना दिल खोलकर रख देते हैं और जम कर प्यार भी लुटाते हैं. और, आखिर कर भी क्या सकते हैं इस पूर्व मिस वर्ल्ड की खूबसूरती ही ऐसी है कि जो एक बार देख लो तो नजरें हटाने का ही मन नहीं करता. फिर वो चाहें सादे लिबास में आई हों या फिर सज संवर कर सेल्फी पोस्ट की हो. ऐश्वर्या राय के दीवाने फिर से उन पर लट्टू हो जाते हैं. और इस बार तो उनके पति अभिषेक बच्चन भी सरेआम उन पर दिल हार बैठे और प्यार जताने से बाज नहीं आए.

ऐश्वर्या राय ने शेयर की इमेज

ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रॉयल लुक वाली इमेज पोस्ट की है. अब क्या ये कहने की जरूरत है कि वो हर बार की तरह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वो आयवरी और गोल्ड कलर का कुर्त पहने हैं. कुर्ते पर तो रिच वर्क है ही इसे और भी रिच बना दिया है उनके स्टेटमेंट लॉन्ग नेकलेस ने, जिसमें आयवरी औऱ ग्रीन बीड्स लगे नजर आ रहे हैं. उस पर खुले बाल और चेहरे पर हल्की सी स्माइल ने ऐश्वर्या राय के लुक में चार चांद लगा दिए हैं. अपनी खूबसूरती देख शायद ऐश्वर्या राय के पास भी शब्द खत्म हो गए. क्योंकि, सिर्फ एक हार्ट इमोजी के साथ, बिना किसी कैप्शन के उन्होंने ये इमेज पोस्ट की है.

अभिषेक बच्चन का ‘दिल'

तस्वीर इतनी खूबसूरत होगी तो उस पर कमेंट्स आने तो बनते ही हैं. लेकिन इस बार तो ऐश्वर्या राय को देखकर हब्बी अभिषेक बच्चन भी खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाए और प्यार जताने लगे. अभिषेक बच्चन ने हार्ट का इमोजी पोस्ट कर अपनी खूबसूरत वाइफ पर प्यार लुटाया है. इसके अलावा भी बहुत से फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ ही ऐश्वर्या राय की सुंदरता की तारीफ की है. एक फैन ने तो ये सवाल भी कर लिया कि आखिर कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है. वहीं कई लोगों ने तो उन्हें हेयरस्टाइल चेंज करने की सलाह दे डाली है.

ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में स्पॉट हुईं

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति बन गए Donald Trump?