अभिषेक बच्चन का हुआ एक्सीडेंट, सर्जरी के बाद बोले- मर्द को दर्द नहीं होता

बुधवार को अभिषेक बच्चन ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे चोटिल नजर आ रहे हैं. उनका सीधा हाथ फ्रैक्चर है. पोस्ट में अभिषेक ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अभिषेक बच्चन का हुआ एक्सीडेंट फोटो शेयर कर दी अपडेट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)  इन दिनों अपनी फिल्म के शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वे अपने शूट से जुड़ी डिटेल अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं, लेकिन वहीं अब अभिषेक बच्चन ने तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. जी हां, एक्टर ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें वे चोटिल नजर आ रहे हैं. उनका सीधा हाथ फ्रैक्चर है. पोस्ट में अभिषेक ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था. 

फोटो शेयर कर दी जानकारी 
दरअसल बुधवार रात एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उनके साधे हाथ पर प्लास्टर चढ़ा नजर आ रहा था. इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही वे लिखते हैं- "पिछले बुधवार को मेरी अपकमिंग फिल्म के सेट पर यह दुर्घटना हो गई. फिल्म की शूटिंग चेन्नई में हो रही थी. इस दुर्घटना से मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी. इसलिए मैं मुंबई वापस लौट आया था. सर्जरी की गई, सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया है और अब वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए मैं तैयार हूं, जैसा कि पिता जी कहते हैं कि शो चलते रहना चाहिए और  मर्द को दर्द नहीं होता...ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ. मैं आपके द्वारा मिलीं शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं."

Advertisement

अमिताभ बच्चन को अस्पताल के बाहर किया गया था स्पॉट
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. कुछ दिनों पहले  अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा को भी वहां स्पॉट किया गया था. अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी फिल्म 'लूडो' से अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'दंसवी' को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. अब वे जल्द ही नए प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections के लिए Congress ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, गाने पर थिरके पार्टी के नेता