ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें जीत लेंगी दिल, शादी में एक साथ नजर आया स्टार कपल

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन काफी समय बाद साथ नजर आए. इन्हें साथ देखकर फैन्स को काफी खुशी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कई दिन बाद साथ दिखे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

शादियों का मौसम है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. हाल ही में बॉलीवुड के सितारे शहर में एक हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल हुए. एक्टर-कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शादी में शामिल होकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने काले रंग के आउटफिट पहने. एक्ट्रेस सूट पहने दिखीं तो वहीं अभिषेक बंदगला पहने दिखे जिसे उन्होंने ट्राउजर के साथ पहना था. एक तस्वीर में ऐश्वर्या दूल्हे से हाथ मिलाते हुए जोड़े को बधाई देती दिख रही हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या के धूम 2 के को-स्टार ऋतिक रोशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इवेंट में पहुंचे. एक्टर ने ब्लेजर और पैंट के नीचे काली टी-शर्ट पहनी हुई थी जबकि सबा ने भी काले रंग का आउटफिट पहना हुआ था.

दिग्गज एक्टर जीतेंद्र भी अपनी बेटी एकता कपूर के साथ शादी में शामिल हुए जो गुलाबी रंग के सूट में नजर आईं. सीनियर एक्टर ने बंदगला पहना था. आदित्य रॉय कपूर ब्लेजर और ट्राउजर के नीचे सफेद शर्ट में नजर आए. एक्ट्रेस विद्या बालन हरे कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement

शादी की तस्वीरें वेडिंग प्लानर के ऑफीशियल हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "रिसेप्शन में बॉलीवुड की रॉयल्टी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए, जिन्होंने शाम को अपनी खास पहचान दी. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और हॉकी के दिग्गज धनराज पिल्लई भी शामिल हुए और अपनी गर्मजोशी से जोड़े को आशीर्वाद दिया. रोशन परिवार, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन ने इस मौके को और खास बना दिया."

Advertisement
Advertisement

इस बीच काम के मोर्चे पर बात करें तो अभिषेक हाल ही में थियेटर मूवी आई वांट टू टॉक में नजर आए. ऋतिक अगली बार अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही वॉर 2 में नजर आएंगे. फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं. उन्हें आखिरी बार अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति को किस तरह किया गया गिरफ़्तार? | Yoon Suk Yeol | NDTV Duniya