अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 18 साल बाद सामने आईं संगीत सेरेमनी से जुड़ी डिटेल, जलसा में कुछ ऐसा था माहौल

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी अप्रैल 2007 में बड़ी धूमधाम से हुई थी. वे एक बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीजे अकील ने बताया कैसा था अभिषेक और ऐश्वर्या का संगीत
नई दिल्ली:

डीजे और कंपोजर अकील ने हाल ही में सैफ अली खान-करीना कपूर और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अकील ने इन इवेंट्स को 'मजेदार' और 'क्रेजी' बताया. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन की संगीत सेरेमनी उनके जुहू वाले बंगले पर किया गया था और यह एक लाइवली पार्टी थी. इन सेलेब्स के साथ काफी अच्छे रिलेशनशिप रखने वाले अकील ने बताया कि अपने दोस्तों के बीच परफॉर्म करने में वो काफी कम्फर्टेबल थे. ये वो लोग हैं जिनके साथ वे बड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनमें से कई लोग उनकी शादी में भी शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा, "सैफ और करीना की संगीत सेरेमनी बहुत ही इंटिमेट थी जिसमें ताज में केवल कुछ ही लोग शामिल हुए थे. अभिषेक की पार्टी जुहू वाले उनके घर पर थी - यह एक क्रेजी पार्टी थी. दोनों ही मजेदार थे. वे सभी मेरे दोस्त हैं. मैं इन लोगों के साथ बड़ा हुआ हूं. इसलिए पूरी भीड़ को जानने में कम्फर्टेबल रहा. ऐसा नहीं था कि कोई अजनबी आया और परफॉर्म किया. उनमें से ज्यादातर मेरी शादी में भी शामिल हुए थे."

Advertisement

सैफ और करीना के संगीत के बारे में बात करते हुए अकील ने बताया कि यह करीब 80 लोगों की एक प्राइवेट पार्टी थी. इसमें ज्यादातर परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे. उन्होंने बताया कि सैफ और करीना दोनों ही डांस फ्लोर पर जोश से भरे हुए थे. इसके उलट अभिषेक और ऐश्वर्या का जश्न कहीं ज़्यादा बड़ा इवेंट था. उन्होंने कहा, "अभिषेक और ऐश्वर्या की पार्टी बहुत बड़ी थी. पूरी दुनिया वहां थी."

Advertisement

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी अप्रैल 2007 में बड़ी धूमधाम से हुई थी. वे एक बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर ने पांच साल तक डेटिंग करने के बाद अक्टूबर 2012 में शादी की और वे दो बेटों, तैमूर अली खान और जेह अली खान के माता-पिता हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center