अभिजीत सावंत का नाम तो सुना ही होगा. जी हां वही इंडियन आइडल वाले अभिजीत सावंत जिन्होंने रियलिटी शो से होते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. अभिजीत भले ही सिंगिंग में आगे बढ़े लेकिन शुरुआत से उनके अंदर एक्टिंग को लेकर एक खास जुनून था. हाल में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने अपने इस पैशन के बारे में बताया. अभिजीत ने एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए खूब पापड़ भी बेले. आज भले ही वो नामी सिंगर बन गए लेकिन एक समय पर बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम कर चुके हैं.
लाश के रोल के लिए भी रहते थे तैयार
हिंदी रश से बातचीत में अभिजीत ने बताया कि वो सीआईडी में भी काम कर चुके हैं. अभिजीत ने बताया कि वो अपने काम के लिए इस कदर दीवाने थे कि डेड बॉडी के रोल के लिए लाश तक बनने को राजी हो चुके थे.
बातचीत के दौरान इस पर भी बात हुई कि कास्टिंग वाले नए लोगों को कुछ भी काम करने के लिए कन्विंस कर लेते हैं. वो कहते हैं कि तुम्हारा चेहरा दिखेगा तो हम मान जाते हैं. जब एक्टर लेटा हो तो वाइड एंगल शॉट लेते हैं और जैसे ही कैमरा पास आता है सफेद चादर से चेहरा ढक देते हैं. हालांकि लाश बनने के लिए भी 1200 रुपये तक दिए जाते हैं.
इस पर अभिजीत ने कहा, मेरा सीआईडी का एक्सपीरियंस पूछो मत बहुत बुरा था. वो बोले, लाश बनने के लिए बस सांस नहीं लेनी होती. मैं बताऊं तो मैं इसकी प्रैक्टिस भी किया करता था. मैं लाश बनने की तैयारी करता था क्योंकि इतने सालों से मैं इसी प्रोसेस में था, तो मैंने इसको अपनी फैंटेसी बना लिया था.