अभिजीत भट्टाचार्य ने शेयर किया दिलजीत दोसांझ का वीडियो, लिखा- हिंदुस्तान हमारे बाप का है...

Abhijeet Bhattacharya on Sardaar Ji 3 Controversy:सरदार जी 3 की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दिलजीत दोसांझ का अभिजीत भट्टाचार्य ने वीडियो शेयर किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhijeet Bhattacharya on Sardaar Ji 3 Controversy: अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ का शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3 Controversy) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अभिनेता के 'दिल-लुमिनाटी टूर कॉन्सर्ट' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. दिलजीत दोसांझ (Abhijeet Bhattacharya) की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज हो चुकी है. 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया.

फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर एक्टर-सिंगर का विरोध शुरू हो गया. इस बीच, दिलजीत ने कॉन्सर्ट में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, "अगर खिलाफ है... तो होने दो, जान थोड़ी है. अगर खिलाफ है...होने दो, जान थोड़ी है। ये सब दुआ है, आसमान थोड़ी है. अगर खिलाफ है...तो होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है, आसमान थोड़ी है. सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है."

दिलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने "किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है" टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत के क्लिप के साथ अपनी क्लीप जोड़ी, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं, "हिंदुस्तान हमारे बाप का हैं...हिंदुस्तान हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का हैं." पोस्ट का अंत हाथ में तिरंगा लिए भट्टाचार्य की तस्वीर के साथ हुआ, जिसके बैकग्राउंड में "सारे जहां से अच्छा" बज रहा था. गायक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हिंदुस्तान हमारे बाप का है...."

Advertisement
Advertisement

इस पूरे विवाद के बीच, मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने 'अमर सिंह चमकीला' एक्टर का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था, "मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है. वह माटी के सपूत हैं. आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं. कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिलजीत बनावटी चीजें नहीं करते. 'फेकनेस' के साथ वह कुछ नहीं करते. अपने हर शो के अंत में वह कहते है कि 'मैं हूं पंजाब' और यह भारतीय झंडे के साथ कहते हैं. इम्तियाज अली ने स्पष्ट किया कि किसी कलाकार को फिल्म में कास्ट करना सिर्फ अभिनेता का निर्णय नहीं होता. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कास्टिंग कैसे हुई, लेकिन मैं जानता हूं कि दिलजीत के अंदर देश के लिए बहुत प्रेम है. जो लोग उनके अंदर की सच्चाई को देख पाएंगे, वह उन्हें समझ भी पाएंगे."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court BREAKING: QR Code मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार| Kanwar Yatra | UP News