अभय देओल की 'जंगल क्राई' रिलीज के लिए तैयार, विजेता वंचित बच्चों की 'रग्बी टीम' पर है आधारित

जंगल क्राई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. 12 वंचित बच्चों की रग्बी टीम टूर्नामेंट के लिए यूके गए और जीत कर लौटे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जंगल क्राई
नई दिल्ली:

अभय देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म, जंगल क्राई आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. अमेरिकी अभिनेत्री एमिली शाह की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज होगी. फिल्म वंचित बच्चों की रग्बी टीम की सच्ची कहानी बताती है. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म जंगल क्राई का प्रीमियर 3 जून को भारत में लायंसगेट प्ले पर होगा. एमिली शाह ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है.

ऐसी है फिल्म की कहानी 

जंगल क्राई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के 12 वंचित बच्चों की रग्बी टीम के बारे में हैं. फिल्म की कहानी 2007 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर रग्बी टूर्नामेंट में ओडिशा इंस्टीट्यूट के 12-छात्रों के रग्बी टीम की शानदार जीत पर आधारित है. जिन बच्चों के पास पासपोर्ट तक नहीं था, वो एक टूर्नामेंट के लिए यूके गए और जीत कर लौटे. महज कुछ दिनों की ट्रेनिंग पाकर इन बच्चों ने कमाल कर दिखाया था. चूंकि इन बच्चों के पास पासपोर्ट नहीं था, इसलिए इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर उन्हें अस्थायी तौर पासपोर्ट जारी करवाया. छात्रों को स्पोकन इंग्लिश और अन्य सॉफ्ट स्किल्स की भी ट्रेनिंग दी गई.

Advertisement

ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि यह फिल्म एक बॉलीवुड और हॉलीवुड को-प्रोडक्शन है, टीम को लीड प्रशांत शाह कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन सागर बल्लारी ने किया है.  फिल्म में अभय देओल कोच के किरदार में हैं. फिल्म के साथ अमेरिकी अभिनेत्री एमिली शाह भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अभय और एमिली के अलावा अतुल कुमार, स्टीवर्ट राइट और जूलियन लुईस जोन्स भी फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे Hemant Soren | NDTV India