इंटरनेट सेंसेशन Abdu Rozik ने गाया 'पापा कहते हैं' गाना तो हैरानी से देखते रह गए एआर रहमान, फिर संगीतकार ने जो किया...

अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एआर रहमान के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वे संगीतकार के सामने गाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अब्दु रोजिक और एआर रहमान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान (Khatija Rahman) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. खातिजा रहमान की शादी पिछले महीने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से हुई थी, जिसके बाद दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन अभी कुछ दिनों पहले ही आयोजित हुआ. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए. एक तरफ से यह फंक्शन सिंगर्स और एक्टर्स के लिए रीयूनियन साबित हुआ. एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान के रिसेप्शन में मनीषा कोइराला, हनी सिंह, मणि रत्नम, उदित नारायण, सोनू निगम, शेखर कपूर, जावेद अली जैसे दिग्गज पहुंचे थे. इस दौरान इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बने अब्दु रोजिक भी फंक्शन में नजर आए.

अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एआर रहमान के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वे संगीतकार के सामने गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अब्दु रोजिक स्टेज पर हैं और वे उदित नारायण का मशहूर गाना 'पापा कहते हैं' गा रहे हैं, जिसे एआर रहमान नीचे खड़े होकर बड़े ही चाव से सुन रहे हैं. अब्दु रोजिक का गाना सुनकर एआर रहमान बहुत खुश हैं और वे गाना खत्म होते ही उनसे गले भी मिलते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग ताबड़तोड़ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि आइफा अवार्ड्स के दौरान सलमान खान के साथ नजर आकर अब्दु रोजिक चर्चा में आए थे. बता दें, अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और वे दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं. अब्दु रोजिक 18 साल के हैं, जो अपने रैप के लिए मशहूर हैं. हालांकि अब वे अपनी सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?