Pathaan Song: अब्दु रोजिक ने 'झूमे जो पठान' पर किया डांस, शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए बुक किया पूरा थियेटर

Abdu Rozik शाहरुख खान के फैन हैं, जिसके चलते बीते दिनों वह उनके घर के बाहर भी पहुंचे थे. लेकिन अब उन्होंने पठान देखने के लिए पूरा थियेटर बुक कर दिया है, जिस पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब्दू रोजिक ने पठान देखने के लिए बुक किया थियेटर
नई दिल्ली:

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां वह मंडली के सदस्यों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान पर डांस करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं तजाकिस्तान के गायक ने किंग खान से मिलने की इच्छा भी पैपराजी के सामने जाहिर की है. हाल ही में अब्दु ने पठान देखने के लिए पूरा थियेटर बुक किया था, जिसमें उन्होंने अपने खास दोस्तों और पैपराजी को भी इनवाइट किया था. अब उसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

हाल ही में अब्दु रोजिक ने अपने प्रशंसकों और पैपराज़ी के साथ शाहरुख खान की पठान को देखने के लिए मुंबई में एक पूरा थिएटर बुक किया. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी और किंग खान के गाने पर डांस करने का वीडियो सामने आ गया है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अब्दु झूमे जो पठान गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ इंडस्ट्री के दोस्त गोल्डन बॉय भी नजर आ रहे हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "वह एक बच्चे की तरह पवित्र है." एक अन्य ने कमेंट लिखा, "यह सब करने से आपको शाहरुख खान नहीं मिलेंगे. वह एक बिजी सुपरस्टार हैं." 

बता दें, बिग बॉस 16 के विनर का खिताब अब्दु के दोस्त यानी रैपर एमसी स्टैन जीत चुके हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर इन दिनों हो रही है. वहीं पठान की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने दुनिया भर में ₹988 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं रिलीज के महीनेभर बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने फैंस आने में लगे हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN