आयुष शर्मा और महिमा मकवाना का रोमांटिक गाना 'होने लगा' रिलीज, दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के निर्माता 'होन लगा' प्रस्तुत कर रहे हैं, रोमांटिक गना है, इस फिल्म में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आयुष शर्मा का फिल्म अंतिम का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

पोस्टर के साथ दर्शकों एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने के बाद, 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के निर्माता 'होन लगा' प्रस्तुत कर रहे हैं, जो एक रोमांटिक गना है, इस फिल्म में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. हालांकि राहुलिया जो की एक्शन, अपराध और हिंसा की दुनिया का हिस्सा हैं, यह रोमांटिक नंबर, इसके पात्रों के रोमांटिक पक्ष को उजागर करता है.बेरहम और क्रूर गैंगस्टर राहुलिया के चंचल और भावनात्मक पक्ष में रहने वाला, होने लगा सुंदर और आकर्षक मासूमियत को भी सामने लाता है.

गाने को एक विशाल सेट-अप में सेट किया गया, यह गीत एक बहुत ही रोमांटिक है और यह दर्शकों को फिल्म में एक क्रूर गैंगस्टर आयुष के विशेष रूप से अलग पक्ष में ले जाता है. यह रोमांटिक नंबर प्रशंसकों और दर्शकों के लिए एक पूरी तरह से रोमांटिक ट्रीट होगा, जब फिल्म सिनेमाघरों में आयेगी.

'होन लगा' का संगीत रवि बसरूर ने दिया है, गीत शब्बीर अहमद और जुबिन नौटियाल ने गाने को अपनी आवाज दी है. शबीना खान और उमेश जाधव ने गाने को कोरियोग्राफ किया है.
 

Featured Video Of The Day
Zohran Mamdani News: ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाने पर America में विवाद क्यों? Donald Trump
Topics mentioned in this article