जैकलिन फर्नांडीस, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम की हॉरर फिल्म 'भूत पुलिस (Bhoot Police)' का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में पहले ही अर्जुन कपूर और सैफ अली खान का अंदाज पसंद किया जा रहा है. अब जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जबरदस्त केमेस्ट्री वाला सॉन्ग 'आई आई भूत पुलिस' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में जैकलिन फर्नांडीस का ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिल रहा है.
'आई आई भूत पुलिस (Aayi Aayi Bhoot Police)' सॉन्ग में जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) में जबरदस्त डांस मूव्ज कर रहे हैं. इसके साथ ही यह एक डांस नंबर है. इस सॉन्ग को विशाल ददलानी और सुनिधि चौहान ने गाया है. इसका म्यूजिक सचिन जिगर ने कम्पोज किया है. इस सॉन्ग में रैप मेलो डी का है जबकि इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी रेमो डीसूजा ने की है.
'भूत पुलिस (Bhoot Police)' में जावेद जाफरी और जेमी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है. रमेश तोरानी, अक्षय पुरी इसके प्रोड्यूसर हैं जबकि जया तोरानी को प्रोड्यूसर. 'भूत पुलिस' 17 सितंबर, 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी.