पुष्पा के एक्टर की फिल्म ने 20 करोड़ के बजट में किया 100 करोड़ का कलेक्शन, बड़े मियां छोटे मियां को दे डाली धोबी पछाड़

पुष्पा के इस एक्टर ने दिखा दिया है एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है. इसकी मिसाल मलयालम फिल्म आवेशम है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्पा एक्टर की आवेशम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों के क्या कहने. कंटेंट से लेकर एक्टिंग तक अव्वल नजर आ रही है. फिर बात अगर मलयालम सिनेमा की करें तो साल 2024 इसके लिए शानदार होता नजर आ रहा है. इस साल प्रेमालु, भ्रमयुगम, आडुजीवितम और मंजुम्मेल बॉयज पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. वहीं अब पुष्पा (Pushpa) एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. हम बात कर रहे हैं पुष्पा के एसपी भंवर सिंह शेखावत की. इस किरदार को निभाया था फहाद फाजिल ने. अब फहाद की फिल्म आवेशम (Aavesham) ने बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह मलयालम सिनेमा ने एक बार फिर दिखा दिया है कि कंटेंट ही किंग है. ये वो पांच फिल्में हैं जिनमें से एक ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है जबकि बाकी 3 फिल्मों ने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ और एक ने 85 करोड़ रुपये कमाए.

पुष्पा एक्टर की आवेशम का बजट और 100 करोड़ का कलेक्शन

पुष्पा फिल्म से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले फहाद फाजिल की आवेशम ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फहाद फाजिल की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने 13 दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के राइटर-डायरेक्टर जीतू माधवन है. फहाद के अलावा फिल्म में हिपस्टर, रोशन शनावास, मिथुन जयशंकर और साजिन गोपू नजर आए थे. आवेशम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रोड्यूसर्स के हौसले बढ़ाने वाला है. फिर अगर आवेशम के बजट की बात करें तो यह लगभग 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

आवेशम टीजर

Advertisement

पुष्पा 2 में भी नजर आएंगे फहाद फाजिल

पुष्पा 2 में भी फहाद फाजिल नजर आएंगे. पुष्पा में फहाद फाजिल के एसपी भंवर सिंह शेखावत के किरदार को खूब पसंद किया गया था. फिर पुष्पा 2 में दिखेगा कैसे फहाद पुष्पा से अपना बदला लेते हैं. वैसे भी फहाद को मलयालम सिनेमा के एक्टिंग के सरताज कलाकारों में पहचाना जाता है. वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचने में पीछे नहीं रहते हैं. 

Advertisement

मलयालम की इन फिल्मों ने मचाई 2024 में धूम

इस साल मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर मंजुम्मेल बॉयज आती है. 20 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 236 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं 60 करोड़ रुपये की आडुजीवितन ने 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में दिखे. वहीं लगभग तीन करोड़ रुपये के बजट वाली प्रेमालु ने 136 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं भ्रमयुगम ने 28 करोड़ रुपये के बजट में 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ